जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज का घमंड तोड़ बिगाड़ा प्वाइंट्स टेबल का खेल, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन बाहर, ये 2 टीमे पहली बार कर रही क्वॉलीफाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
world cup 2023 qualifiers points table after zimbabwe beat west indies

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) क्वालीफायर इस समय जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार तक 16 मैच खेले जा चुके हैं . रविवार को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ग्रुप-बी के दो मैच खेले गए. पहला मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच हुआ. दूसरा मैच स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया. इन दोनों मुकाबलों के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. साथ ही सुपर 6 की तस्वीर भी साफ हो गई है. आइए आपको बताते हैं वर्ल्ड कप (World Cup 2023) क्वालीफायर के ताजा प्वॉइंट टेबल का हाल.

World Cup 2023 qualifiers में श्रीलंका जीत के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार

publive-image
आपको बता दें कि 25 जून को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में दो मुकाबले हुए थे. पहला मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला गया था. वही दूसरा मैच स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया. श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की. वही दूसरे स्कॉटलैंड और ओमान मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान पर जीत हासिल की. इस जीत के साथ श्रीलंका ने शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है. वही स्कॉटलैंड भी दूसरे नंबर पर है, जबकि ओमान की टीम तीसरे नंबर पर है.

TEAMS M W L T PT NRR
SRI LANKA 3 3 0 0 6 3.649
SCOTLAND 3 2 0 0 6 1.267
OMAN 4 2 1 0 4 -1.221
IRELAND 2 0 2 0 0 -1.007
UAE 2 0 2 0 0 -2.089

World Cup 2023 qualifiers ग्रुप ए में जिम्बाब्वे शीर्ष पर

West Indies cricket

वहीं ग्रुप ए की टीम ने कल कोई मैच नहीं खेला. वर्ल्ड कप (World Cup 2023)क्वालीफायर ग्रुप ए में जिम्बाब्वे 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर है, नीदरलैंड्स 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि वेस्टइंडीज 3 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि नीदरलैंड का रन रेट वेस्टइंडीज से काफी बेहतर है. ग्रुप ए में ये तीन टीमें सुपर 6 में पहुंचेंगी. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान सुपर 6 में पहुंचेंगे. हालांकि ग्रुप स्टेज के अभी 4 मैच बाकी हैं.

TEAMS M W L T PT NRR
ZIMBABWE 3 3 0 0 6 0.917
NETHERLANDS 3 2 1 0 4 0.835
WEST INDIES 3 2 1 0 4 0.700
NEPAL 3 1 2 0 0 -1.71
USA 3 0 3 0 0 -0.789

ये दोनों टीमें World Cup 2023 के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं!

लेकिन प्वाइंट टेबल को देखकर साफ है कि आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें सुपर 6 में नहीं पहुंच सकती हैं, ये सभी टीमें क्वालीफायर राउंड से बाहर हो चुकी हैं. अब भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के मुख्य आयोजन में पहुंचने के लिए श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और वेस्टइंडीज के बीच जंग होगी। हालांकि समीकरण की बात करें तो ग्रुप ए से जिम्बाब्वे के विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्वालिफाई करने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिम्बाब्वे ने अब तक शानदार खेल दिखाया है.

हालांकि पहले माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप ए से क्वालिफाई कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज दो बार कि विश्व चैंपियन टीम है. लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर ये कहना मुश्किल है कि वेस्टइंडीज क्वालिफाई कर सकता है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका के पास 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है. ऐसे में भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका और जिम्बाब्वे प्रमुख दावेदार हैं.

ये भी पढ़ें: SL vs OMN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – ICC Cricket World Cup Qualifier, 2023

west indies cricket team World Cup 2023 Sri Lanka Team Zimbabwe Team