बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 (ICC World Cup Qualifiers 2023) का सातवां मुकाबला खेला गया। ग्रुप की टीम स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। आयरलैंड को कड़ी शिकस्त दे टीम ने आईसीसी वर्ल्ड क्वालीफ़ायर 2023 (ICC World Cup Qualifiers 2023) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
World Cup 2023 Qualifiers: स्कॉटलैंड का दमदार प्रदर्शन
21 जून को स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 (ICC World Cup 2023 Qualifiers) का सातवां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया। कर्टिस कैमफ़र की शतकीय पारी ने टीम के लिए बड़ा लक्ष्य तय करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 109 गेंदों पर 120 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल है।
उनके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि हैरी टेक्टर और लोर्कान टकर 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्कॉटलैंड के लिए धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले ब्रैंडन मैक्कलन रहे। उन्होंने पांच विकेट झटकाई। क्रिस सोल, मार्क वॉट और क्रिस्टोफर मक्ब्राइ़़ड के हाथ एक-एक सफलता लगी।
World Cup 2023 Qualifiers की टॉप-3 टीम बनी स्कॉटलैंड
जवाब में स्कॉटलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मक्ब्राइड ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन टीम की जीत का मुख्य कारण माइकल लीस्क रहे। उन्होंने 91 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत के दहलीज के पार पहुंचाया। उन्होंने पारी की आखिर गेंद पर चौका जड़ मैच आयरलैंड के नाम कर दिया। उनके इस विनिंग शॉट की मदद से ही टीम मुकाबले पर कब्जा करने में कामयाब हो सकी। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 (ICC World Cup 2023 Qualifiers) का सातवां मैच में स्कॉटलैंड को आयरलैंड ने 1 विकेट से शिकस्त दी।