17वीं रैंक की टीम ने तोड़ा वेस्टइंडीज का घमंड, 2 बार की चैंपियन विश्व कप से बाहर, भारत की 2 दुश्मन टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

author-image
Mohit Kumar
New Update
world-cup-2023-qualifier-points-table-after-netherlands-beat-west-indies-in-super-over 1

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup 2023) में लगातार उलटफेर का दौर जारी है, खास तौर से वेस्टइंडीज का लगातार 2 मैच हारना बेहद चौंकाने वाला है। बीते सोमवार को नीदरलैंड्स बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में डच टीम ने कैरिबियाई खिलाड़ियों के जबड़े से जीत छीन ली। सुपर ओवर में हुई इस भिड़ंत में 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन ने घुटने टेक दिए। दूसरी ओर अमेरिका की टीम जिम्बाब्वे के आगे बेबस नजर आई। इन दोनों मुकाबलों के बाद वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के पॉइंट्स टेबल में बड़ी उठा-पटक देखने को मिली है।

World Cup 2023 Points Table - वेस्टइंडीज की हार से बड़ा उलटफेर

West Indies vs Netherlands - World Cup qualifier West Indies vs Netherlands - World Cup qualifier

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup 2023) के लिए 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में जिम्बाब्वे अबतक खेले गए 4 मुकाबलों में एक भी नहीं हारी है। जबकि नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज 2-2 जीत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है। इस ग्रुप में नेपाल और अमेरिका भी शामिल है। जिसमें से अमेरिका का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है।

क्योंकि अबतक इस टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। दूसरी ओर ग्रुप-बी की तस्वीर भी लगभग साफ है जहां श्रीलंका और स्कॉटलैंड 3-3 जीत के साथ क्रमर्श: पहले और दूसरे स्थान पर है। उनके बाद ओमान के हाथ 2 जीत है। जबकि आयरलैंड और UAE 3 मैच खेलने के बाद भी शून्य अंकों पर है।

यह भी पढ़ें75 चौके- 18 छक्के, शतक पर शतक, वनडे में टी20 वाला रोमांच, सुपर ओवर में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल

टॉप-6 में इन टीमों का जाना तय

ताजा पॉइंट्स टेबल के हालात के अनुसार ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज का सुपर सिक्स में जाना तय है। ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान का अगले चरण में पहुंचा लगभग तय है। लिहाजा नेपाल, अमेरिका, UAE और आयरलैंड के लिए इस साल वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट चुका है। आपको बता दें कि सुपर सिक्स में एंट्री करने वाली टॉप-2 टीम मुख्य प्रतियोगिता (World Cup 2023) में हिस्सा ले पाएंगी।

इन 8 टीमों ने सीधे तौर पर किया क्वालिफ़ाई

ICC World Cup Trophy ICC World Cup Trophy

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मुख्य रूप से 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने वाली है। जिसके लिए 8 टीमों ने सीधे तौर पर क्वालिफ़ाई कर लिया है। इन टीमों में भारत (मेजबान), पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश शामिल है। अब शेष 2 टीमों का फैसला क्वालीफायर राउंड से होने वाला है।

यह भी पढ़ें - रणजी खेलने लायक भी नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर भी जय शाह ने वेस्टइंडीज दौरे पर दे दिया मौका

netherlands west-indies World Cup 2023