एशियन गेम्स के साथ हुआ वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यशस्वी-रिंकू का पत्ता साफ

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asian Games 2023 के साथ हुआ World Cup 2023 की टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यशस्वी-रिंकू का पत्ता साफ

Asian Games 2023: इस साल एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट भी खेला जाएगा. इसके लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही स्टैंड बाई पर पांच खिलाड़ियों को जगह दी गई है. यानी कुल 20 खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. इस टीम के ऐलान के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तस्वीर लगभग साफ हो गई है.

Asian Games 2023 में  ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान

Ruturaj Gaikwad

आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर सौंपी गई है. इसके अलावा इस टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. खासकर आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है.

ये खिलाड़ी बीसीसीआई की योजना का हिस्सा नहीं है

Asian Games 2023 में टीम इंडिया की नाक कटवाएंगे ये 3 फ्लॉप खिलाड़ी, सिर्फ IPL के हैं शेर

मालूम हो कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा यानी एशियन गेम्स वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेले जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि एशियाई खेलों के लिए भारत की बी टीम का चयन किया जाएगा. इस बी टीम में उन्हीं 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इससे साफ हो गया है कि ये 20 खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई के प्लान का हिस्सा नहीं हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई खिलाड़ियों का चयन लगभग तय

ऐसा माना जा रहा था कि अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की धुरी हो सकते हैं। लेकिन जैसे बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा की।

तो यह स्पष्ट है कि बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप के लिए इन खिलाड़ियों पर नजर नहीं डाल रही है. हालांकि, अब देखना होगा कि विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों पर भरोसा करती है. कुछ खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चयन पर अभी भी संशय बना हुआ है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें :बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया”, एशियन गेम्स 2023 से शिखर धवन का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने BCCI को लगाई फटकार

team india World Cup 2023 Asian Games 2023