वर्ल्ड कप के बीच अचानक बदले गए कप्तान, बाबर नहीं शकिब के पास आई पाकिस्तान की कमान, जानिए बाकी कप्तानों का हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के बीच अचानक बदले गए कप्तान, बाबर नहीं शाकिब के पास आई पाकिस्तान की कमान

World Cup 2023: वनडे विश्व कप के आगाज से ठीक एक दिन पहले आईसीसी (ICC) और विश्व कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स ने सभी 10 कप्तानों के साथ एक टॉक शो का आयोजन किया था. इस टॉक शो को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन के संचालित किया था. इसके बाद पत्रकारों ने भी सवाल पूछे. टॉक शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

टॉक शो के दौरान अजीब घटना घटी

Shakib Al Hasan-Jos Buttler Shakib Al Hasan-Jos Buttler

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले हुए कैप्टन डे इवेंट में टॉक शो का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. इस दौरान ग्राफिक्स काफी स्लो चल रहे थे और इसी वजह से दर्शकों को बिल्कुल ही हैरान करने वाले दृश्य देखने को मिले. दरअसल, स्लो स्ट्रीमिंग की वजह ग्राफिक्स सही जगह प्लेस नहीं हो पा रहे थे और एक समय आया जब जोस बटलर (Jos Buttler) के सामने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया तथा शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के सामने कप्तान, पाकिस्तान लिख कर आ रहा था. घटना के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और फैंस मजे ले रहे हैं.

टेंबा बावुमा की तस्वीर हुई वायरल

Temba Bavuma Temba Bavuma

कैप्टेन डे इवेंट से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में टेंबा बावुमा सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वायरल तस्वीर का साउथ अफ्रीकी कप्तान ने खंडन किया है और कहा है कि मैं सोया नहीं था बल्कि कैमरे ने गलत एंगल से ये तस्वीर ली है.

बाबर आजम भी ट्रेंड में रहे

Babar Azam-Jos Buttler Babar Azam-Jos Buttler

कैप्टेन डे इवेंट से कई चीजे सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसमें एक तस्वीर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी थी. दरअसल, एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के विजेता घोषित किए जाने पर सवाल पूछा. भारतीय कप्तान ने इस सवाल तो मजाकिया अंदाज में टाल दिया. इस घटना को जोस बटलर नहीं समझ पाए. बगल में बैठे बाबर आजम उन्हें समझाते दिखे. बाबर आजम को अंग्रेजी नहीं आती. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि आखिर बाबर ने बटलर को समझाया क्या समझाया होगा.

ये भी पढ़ें- अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे इस खिलाड़ी के साथ होगी नाइंसाफी, रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पिलवाएंगे पानी

SHAKIB AL HASAN jos buttler Temba Bavuma World Cup 2023