साउथ अफ्रीका को हुआ जबरदस्त फायदा, तो शर्मनाक हार से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई बांग्लादेश!, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका को अंक तालिका में हुआ जबरदस्त फायदा, बांग्लादेश पर मंडराया बाहर होने का खतरा, यहां देखें पॉइंट्स टेबल 

World Cup 2023:  विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुंबई में खेला गया. इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो कि पूरी तरह से उनके हित में साबित हुआ. साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई. इस मैच मिली जीत के बाद अंक तालिका में अफ्रीका को जबरदस्त फायदा हुआ तो वहीं बांग्लादेश पर विश्व कप से बाहर होने के बादल मंडराने लगे हैं. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं  कि पॉइंट टेबल में कौन सी टीम किस पायदान पर खिसक गई है?

साउथ अफ्रीका को अंक तालिका में हुआ फायादा

publive-image South Africa

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में जीत क चौका लगा दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद अफ्रीका न्यूजीलैंड को नीचे खिसकाते हुए नबंर-2 पर जगह बना ली है. न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है. क्योंकि उनका नेट रन रेट अफ्रीका से काफ कम है. जिसकी वजह से अफ्रीका 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पाइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) की बात करें  इस टूर्नामेंट में विजयरथ पर सवार रोहित शर्मा की टीम इंडिया टॉप-1 पर है.  जबकि अंतिम स्थान पर बांग्लादेश की टीम है. जिसकी हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं.

बांग्लादेश पर World Cup 2023 से मंडराया बाहर होने का खतरा

BAN vs SA

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2023 (World Cup 2023 Points Table) हर मैच के बाद बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. जैसे जैसे यह इवेंट आगे बढ़ रहा है. वैसे -वैसे टीमों का टॉप -4 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बांग्लादेश उस स्थिति में आ खड़ी हो गई है. जिसकी एक हार उसके विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

बांग्लादेश ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 1 जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब यहां से बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे वो अभी अच्छे मार्जन से, क्यों नेट रन रेट काफी मायने रखता है. जब कहीं जाकर उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. एक हार उन्हें विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

World Cup 2023: पॉइंट्स टेबल यहां देखें

publive-image

यह भी पढ़े: IPL 2024 में नीदरलैंड्स के इस खिलाड़ी पर होगी सबकी नजर, नीलामी में खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहा देगी पैसा 

World Cup 2023 World Cup 2023 Points Table