बांग्लादेश को रौंदकर पाकिस्तान ने लगाई छलांग, तो इन 4 टीमों का किया काम-तमाम, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023: बांग्लादेश को रौंदकर पाकिस्तान ने लगाई छलांग, तो इन 4 टीमों का किया काम-तमाम, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच कोलकाता में खेला गया. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया. बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकीं और 45.1 ओवर में 204 ढेर हो गई. वहीं पाकिस्तान ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 32.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इस मैच के बाद (World Cup Point Table 2023) अंक तालिका में काफी उछल-पुथल मच गई है. पाकिस्तान को इस  मच को जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. जबकि बांग्लादेश लगभग बाहर हो चुकी है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में किस पायदान पर खिसक गई है?

World Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

PAK vs BAN

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के लिए यह मैच करो या मरों वाला था. दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने किए जीत जरुरी थी. जिसमें पाकिस्तान पूरी तरह से सफल रही. उन्होंने इस मुकाबले में बांग्लादेश को कारारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने नेट रन रेट का पूरा ध्यान रखते हुए इस मैच को 35 ओवरों से पहले ही चेज कर लिया.

अफगानिस्तान को पछाड़ टॉप-5 में की एंट्री

pakistan cricket board can take strong action against babar azam between world cup 2023

वर्ल्ड कप में तीसरी जीत के बाद अफगानिस्तान अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुँच गई  थी तो वहीं पाकिस्तान नीचे की तरफ खिसक कर 7 वें नंबर पर पहुंच गई थी. मगर की जीत के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान को 2 अंकों का फायदा हुआ. इसी के साथ पाकिस्तान (World Cup Point Table 2023) अफगानिस्तान को पछाड़कर अंक तालिका में स्थान 5वें स्थान पर पहुंच गई.

पाकिस्तान अभी अपने आगामी दोमों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.बता दें कि टॉप-5 टीमों में टीम इंडिया पहले और साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है. जबकि 8-8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे, ऑस्टेलिया चौथे स्थान पर बरकरार है. जिस टीम की टॉप-5 में एंट्री हुई वह अफगानिस्तान हैं. जिसने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल की रेस में उम्मीदों को जिंदा रखा है.

यहां देखें World Cup Point Table 2023

publive-image World Cup Point Table 2023

यह भी पढ़े :सेमीफाइनल में पूरी तरह से बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-XI, ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर, रोहित का लाडला करेगा वापसी

World Cup 2023 PAK vs BAN 2023