ऑस्ट्रेलिया से हार कर पाकिस्तान का हुआ तगड़ा नुकसान, टॉप-4 में हुई नई टीम की एंट्री, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया से हार कर पाकिस्तान का हुआ तगड़ा नुकसान, टॉप-4 में हुई नई टीम की एंट्री, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाएं. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान यह मैच 62 रनों से हार गई.

मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान  को अंक तालिका (World Cup 2023 Points Table) भारी नुकसान हुआ है.  हालात सुधरने की बजाय और पतली हो गई है. उनका टॉप-4 में पहुंचने पर खतरा मंडराने लगा है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं  कि पॉइंट टेबल में कौन सी टीम किस पायदान पर खिसक गई है?

World Cup 2023: पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने भरी उड़ान

publive-image AUS vs PAK 2023

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 367 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकीं. पाकिस्तान 45.5 ओवर में 345 रनों पर ही सिमेट गई. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया.इस मैच मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ. ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को पछाड़कर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आई गई.

अंक तालिका में पाकिस्तान हुआ फायदा

publive-image Pakistan

विश्व कप 2023 का टाइटल जीतने के लिए सभी टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है. लगभग सभी टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच खेला गया.

इस मैच को पाकिस्तान करारी शिकस्त सामना करना पड़ा. जिसका सीधा अंक तालिका पर पड़ा है. पाकिस्तान इस मैच को हारने के बाद एक पायदान नीचे खिसक गई हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी कम है. जिसकी वह 4 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टॉप-4 में एंट्री हो गए है. जबकि न्यूजीलैंड पहले और भारतीय टीम 8 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.

World Cup 2023 Points Table यहां देखें

टीम मैच  जीत  हार  अंक नेट रन रेट 
न्यूजीलैंड 4 4 0 8 1.923
भारत 4 4 0 8 1.659
साउथ अफ्रीका 3 2 1 4 1.385
ऑस्ट्रेलिया 4 2 2 4 -0.193
पाकिस्तान 4 2 2 2 -0.456
इंग्लैंड 3 1 2 2 -0.084
बांग्लादेश 4 1 3 2 -0.784
नीदरलैंड्स 3 1 2 2 -0.993
अफगानिस्तान 4 1 3 2 -1.250
श्रीलंका 3 0 3 0 -1.532

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे अपने घर, BCCI ने इस वजह से उठाया चौंकाने वाला फैसला

World Cup 2023 World Cup 2023 Points Table AUS vs PAK 2023