World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है. अक्टूबर नंवबर के महीने में होने वाले वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल पूर्व में रिलीज किया जा चुका था. बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के साथ कुछ अन्य मैचों की तारीखों में बदलाव करने की खबर आई थी. अब ICC द्वारा 9 मैचों में बदलाव सहित नया शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है.
कब होगा भारत पाकिस्तान मैच?
पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था. अब ये मैत 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को आयोजित होगा. वेन्यू में बदलाव नहीं किया गया है. पाकिस्तान का श्रीलंका के साथ 12 अक्टूबर को हैदराबाद में मैच होना था जो अब 10 अक्टूबर तो होगा.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में भी बदलाव
भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख में बदलाव का असर इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर पड़ा है. पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को होने वाला था लेकिन अब ये मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच 14 अक्टूबर को चेन्नई में दिन में खेला जाना था लेकिन अब ये मैच 13 अक्टूबर डे नाइट खेला जाएगा. इंग्लैंड और बांग्लादेश का मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहले ये मैच डे नाईट था जो अब दिन के मैच में बदल दिया गया है.
डबल हेडर में बदलाव
12 नवंबर को होने वाला डबल हेडर मुकाबला अब 11 नवंबर को कर दिया गया है. पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का मैच सुबह 10:30 बजे से जबकि कोलकाता में इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच दोपहर दो बजे से होगा. नीदरलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी लीग गेम अब 11 से 12 नवंबर तक स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि बेंगलुरु में दिन-रात का मुकाबला होगा. विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से होगी. फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 19 नवंबर को होगा.
ये भी पढ़ें- WI vs IND: भारत का वेस्टइंडीज दौरा अचानक हुआ खत्म, दोनों बोर्ड की सहमति से हुआ फैसला