World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी टीमें भारत पहुँच चुकी है. विश्व कप की वजह से भारत में दुनियाभर के तमाम बड़े क्रिकेटरो का जमावड़ा लगा हुआ है. क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं अगले डेढ़ महीने तक उन्हें बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी और उनके पसंदीदा स्टार्स धमाल करते हुए नजर आएंगे. विश्व कप की आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने उन 11 खिलाड़ियो के नाम का खुलासा किया है जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहने वाली है.
कौन हैं वो 11 खिलाड़ी ?
स्टार स्पोर्ट्स ने जिन 11 खिलाड़ियों से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है वे हैं. भारत से शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, साउथ अफ्रीका से हेनरिक क्लासेन, इंग्लैंड से कप्तान जोस बटलर और अफगानिस्तान से राशिद खान. स्टार स्पोर्ट्स को उम्मीद है कि ये 11 खिलाड़ी विश्व कप में धमाल मचाने वाले हैं.
Star Sports experts pick 11 players to watch out in World Cup 2023. pic.twitter.com/t5O2xbpEfs
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2023
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन ?
स्टार स्पोर्ट्स ने जिन 11 खिलाड़ियों का चयन किया है उनमें 6 भारत से हैं. अगर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करें तो हाल में संपन्न एशिया कप में शुभमन गिल, विराट कोहली ने जहां शतक लगाया था वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पिछली 5 पारियों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या का भी गेंद और बल्ले से एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन रहा था. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 5 और 4 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी तो जसप्रीत बुमराह भी अपने रंग में दिखे थे. इस तरह इन सभी खिलाड़ियों से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भी टीम इंडिया और फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं.
क्लासेन से बचना होगा?
एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने शतक लगाया था लेकिन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था. वहीं जोस बटलर भी लंबे समय से कोई धमाका नहीं कर पाए हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से जरुर विपक्षी गेंदबाजों को बचकर रहना होगा. इस खिलाड़ी के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा है.
साउथ अफ्रीका टी 20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इन्होंने तूफानी शतक जड़ा था. इसलिए इस बल्लेबाज पर नजर रहेगी. वहीं राशिद खान को भी भारतीय पिचों पर खेलने का लंबा अनुभव है और वे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल कर सकते हैं. बता दें कि राशिद खान 94 वनडे मैचों में 172 विकेट ले चुके हैं.
ये है स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट्स द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप की सबसे खतरनाक प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, बाबर आजम, हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शाहीन शाह अफरीदी.