IND vs SL: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 33वां भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा और कुसल मेंडिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीतकर विजयी रथ पर सवार है.
जबकि श्रीलंका को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. वह इस मैच में पलटवार करना चाहेंगी. यह मैच थोड़ी देर में शुरु होने जा रहा है. क्योंकि टॉस (Toss) के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में पधार चुके हैं. टॉस का सिक्का उछाल दिया गया है जो कि कुसल मेंडिस के पक्ष में गिरा. श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
IND vs SL: टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी गेंदबाजी
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने अभी शानदार प्रदर्शन किया है. इस बात में कोई संकोत नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से रंग जमा रहे हैं तो बुमराह और शमी बॉलिंग से कहर बरपा रहे हैं. मगर श्रीलंका की टीम को हलके में नहीं ले सकते हैं. क्योंकि विश्व कप में श्रीलंकाई टीम ने भारत को टप टाइम दिया है.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का विश्व कप में 9 बार आमना सामना हुआ है. जिसमें 4 बार टीम इंडिया जीती है. जबकि 3 मैच श्रीलंका जीतने में सफल रही है. इन आंकड़ों देखने के बाद कहा जा सकता हैं लंका भारत को इस बार भी मुश्किल परिस्थिति में डाल सकती है.
वनडे में श्रीलंका ने भारत को चुनौती पेश की है. एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 167 वनडे खेले गए हैं. जिसमें 98 मैचों में भारत का दबदबा देखने को मिला. जबकि श्रीलंका ने 57 मैचों में विजयी रही. बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया को 2007 में करा दिया था बाहर
भारत ने साल 2011 में विश्व कप में करारी शिकस्त दी. दोनों टीमें 11 साल बाद इस मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने हैं. श्रीलंका को देखा गया हैं कि भारत से एक तरफा नहीं हारती है. साल 2007 में श्रीलंका ने भारतीय टीम को गहरी चोट पहुंचाई थी. वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में श्रीलंका ने भारत को हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीत कर अंक तालिका में टॉप पर चल रही है.
IND vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
भारती की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.