World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का सफर बेहद रोमांचक रहा है. भारत ने लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की है. इस दौरान अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीम को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को भी बड़े अंतर से हराया है. अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम हो सकती है. इस प्रदर्शन में सभी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है. इसी बीच एक अनुभवी खिलाड़ी ने फैंस को निराश कर दिया है.
मेरा समय खत्म
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) के लिए बेहद नाटकीय रहा है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने के 10 दिन पहले तक उन्हें पता नहीं था कि वे इसका हिस्सा बनेंगे या नहीं लेकिन पहले से शामिल अक्षर पटेल इंजर्ड हुए और आर अश्विन की एंट्री हो गई. अब अश्विन ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनका समय समाप्त हो गया है.
आर अश्विन का बयान
आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने हालिया बयान में कहा है कि, 'तीन महीने पहले किसी ने पूछा होता कि मैं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलूंगा या नहीं तो मेरा जवाब होता कि आप मजाक कर रहे हैं. लेकिन जिंदगी हैरानियों से भरी होती है और मेरे साथ वैसा ही हुआ है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि विश्व कप खेलूंगा. मैनेज़मेंट ने मुझपर भरोसा जताया है और मैं इसका लुत्फ़ ले रहा हूँ. भारत के लिए मेरा आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.' बता दें कि अश्विन की 2022 टी 20 विश्व कप में भी आखिरी मौके पर ही एंट्री हुई थी. इस अनुभवी गेंदबाज को 2019 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था.
वनडे में रहा है शानदार रिकॉर्ड
आर अश्विन (R Ashwin) ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद खुद को भारत के ऐसे स्पिनर के रुप में स्थापित किया है जिससे दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ खाते हैं. इस खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. टेस्ट में तो गेंदबाज के साथ ही वे बतौर बल्लेबाज भी भारत के लिए काफी अहम रहे हैं.
116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी 20 में 72 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने 94 टेस्ट मैचों में 489 विकेट लेने के साथ ही 5 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 3185 रन बनाए हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) निश्चित रुप से उनका आखिरी विश्व कप है लेकिन 2025 में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वे जरुर दिख सकते हैं.