विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के मैचों की डेट हुई कंफर्म, अब इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
Published - 14 Jun 2023, 11:43 AM

Table of Contents
World Cup 2023: वनडे विश्व कप का आयोजन इस बार अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होना है. वनडे फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई अपने अपने स्तर पर जोरदार तरीके से तैयारी कर रही हैं. क्रिकेट फैंस को विश्व कप शुरु होने का इंतजार तो है ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस में खासा उत्साह है. आईए आपको भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में कब मुकाबला हो सकता है इसकी जानकारी देते हैं.
इस दिन भिडे़ेंगे भारत-पाकिस्तान
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का शेड्यूल फिलहला रिलीज नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्टो के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला 15 अक्टूबर को आयोजित हो सकता है. खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई इस मैच को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित करने की योजना बना रही है.
इसकी वजह ये है कि भारत और पाकिस्तान के मैच को ज्यादा से ज्यादा लोग देखना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां एक लाख से ज्यादा लोग मैच का लुत्फ उठा सकते हैं इसलिए ये वेन्यू सबसे ज्यादा उपयुक्त लग रहा है.
टी 20 विश्व कप 2022 में आखिरी भिड़त
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान हुआ था. बेहद रोमांचक और उतार चढ़ाव वाले मोड़ लिए इस मैच को विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी के दम पर भारत ने जीता था. इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लगातार दो ऐसे छक्के लगाए जिस पर दुनिया फिदा हो गई और ये शॉट ही भारत की जीत का कारण बने थे. इस मैच में जो रोमांच दर्शकों को मिला था वहीं रोमांच एक बार फिर से हो, ऐसा दर्शक उम्मीद लगाए बैठे हैं.
50 ओवर के विश्व कप में अजेय है टीम इंडिया
ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो पाकिस्तान का पलड़ा वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम पर भारी है लेकिन बात अगर वनडे विश्व कप की हो तो भारतीय टीम पाकिस्तान पर बहुत ही भारी है. अब तक वनडे क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच हुए हैं और सभी 7 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- ICC ने WTC की बेस्ट प्लेइंग-XI का किया ऐलान, कोहली-अश्विन को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ 3 भारतीयों को मिला मौका
Tagged:
IND vs PAK World Cup 2023