भारत की 'विराट' जीत में शमी-श्रेयस ने रचा इतिहास, IND vs NZ सेमीफाइनल में बने कुल 19 रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli - Mohammed Shami: भारत की 'विराट' जीत में शमी-श्रेयस ने रचा इतिहास, IND vs NZ सेमीफाइनल में बने कुल 19 रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बूते टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मुंबई का वानखेडे स्टेडियम 1590 दिन बाद भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबले की मेजबानी को तैयार था। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने दमदार प्रदर्शन के चलते 397 रन बोर्ड पर लगाए। जिसका जवाब देते हुए डेरेल मिचेल ने शतक जड़कर दमदार लड़ाई लड़ी, लेकिन मोहम्मद शमी के 7 विकेट उन्हें लक्ष्य को हासिल करने से रोक दिए। भारत के लिए ये मुकाबला बेहद यादगार रहा है, क्योंकि विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।

IND vs NZ सेमीफाइनल में बने 19 रिकॉर्ड, Virat Kohli-Mohammed Shami ने रचा इतिहास

IND vs NZ Highlights: 58 चौके- 29 छक्के, पहले गरजा विराट-श्रेयस का बल्ला, फिर शमी ने बोला हल्ला, भारत ने 1590 दिन बाद न्यूज़ीलैंड से लिया बदला IND vs NZ Highlights: 58 चौके- 29 छक्के, पहले गरजा विराट-श्रेयस का बल्ला, फिर शमी ने बोला हल्ला, भारत ने 1590 दिन बाद न्यूज़ीलैंड से लिया बदला

1. विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में 50वां शतक जड़ा। वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने ये कीर्तिमान हासिल किया।

2. विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा।

virat kohli broke 3 odi world record of sachin tendulkar in ind vs nz world cup 2023

3. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 81वां वनडे शतक जड़ा।

4. विश्व कप के सेमीफाइनल/फाइनल में भारत का सर्वोच्च स्कोर

117 - विराट कोहली (2023)*
111 - सौरव गांगुली (2003)
105 - श्रेयस अय्यर (2023)*
97 - गौतम गंभीर (2011)
91 - एमएस धोनी (2011)

5. विश्व कप में भारत के लिए लगातार सर्वाधिक 50+ स्कोर

5 - विराट कोहली (2019)
4 - सचिन तेंदुलकर (1996)
4 - सचिन तेंदुलकर (2003)
4 - विराट कोहली (2023)*
4 - श्रेयस अय्यर (2023)

6. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।

7. विश्व कप नॉकआउट में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय:

सचिन तेंदुलकर - 22 साल, 324 दिन।

शुभमन गिल- 24 साल, 68 दिन।

8. विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में 72वीं फिफ्टी जड़ी।

9. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकले।

10. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 8वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया। ऐसा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में 7 फिफ्टी जड़ी थी।

11. विराट कोहली वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

12. गैर ओपनर के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन हैं।

13. श्रेयस अय्यर एक विश्व कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले मध्यक्रम बल्लेबाज हैं

14. भारतीय कप्तान के रूप में सबसे तेज 2000 वनडे रन

36 पारी - विराट कोहली
43 पारी - रोहित शर्मा*
48 पारी - एमएस धोनी
49 पारी - सौरव गांगुली
56 पारी - सचिन तेंदुलकर
56 पारी - राहुल द्रविड़
59 सराय - अज़हरुद्दीन

15. 40 के दशक में विश्व कप में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी

6 - स्टीफन फ्लेमिंग
4 - रोहित शर्मा*
4- शाकिब अल हसन
4 - रॉस टेलर

16. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 7 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने। 

Mohammed Shami

17. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में चौथी बार 5 विकेट से ज्यादा विकेट लिए। 

18. वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने ये कारनामा करने के लिए सिर्फ 17 पारियों का सहारा लिया। 

19. भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 10वीं जीत हासिल की। 

यह भी पढ़ेंबाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब ये दिग्गज बनने जा रहा है पाकिस्तान का कप्तान

Virat Kohli Rohit Sharma shreyas iyer IND vs NZ World Cup 2023