वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, 8 अक्टूबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
Published - 12 Jun 2023, 05:26 AM

Table of Contents
World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है. इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कोई देश अकेले वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. वनडे फॉर्मेट का सबसे बड़ा ये टूर्नामेंट अक्टूबर नवंबर के महीने में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 साल बाद एक बार फिर से इस फॉर्मेट का चैंपियन बनने का ये एक शानदार मौका है.
बता दें कि 2011 में भारत में हुए आयोजित विश्व कप को जीतने के बाद टीम इंडिया विश्व कप फाइनल तक नहीं पहुँच पाई है. इसलिए टीम इंडिया विश्व कप को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. इसी बीच विश्व कप (World Cup 2023) में भारत के मैच कब-कब होंगे इसकी संभावित तारीख सामने आ गई है.
World Cup 2023 में टीम इंडिया के मैचों की तारीख
ईएसपीएन के मुताबिक, विश्व कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी. 8 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में, दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में, तीसरा मैच पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में, चौथा मैच बांग्लादेश के साथ 19 अक्टूबर को पुणे में, पांचवां मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से धर्मशाला में, छठा मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से लखनऊ में, पहला क्वालिफायर 2 नंवबर को मुंबई में, 5 नंवबर को साउथ अफ्रीका में कोलकाता के साथ, दूसरा क्वालिफायर 11 नवंबर को बैंगलुरु में होगा.
जिंबाब्वे में खेले जाएंगे क्वालिफायर मुकाबले
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अबतक भारत सहित 8 टीमें क्वालिफाई कर सकी हैं. शेष स्थान खाली है. इन 2 स्थानों के लिए जिंबाब्वे में 10 टीमों के बीच 18 जून से 9 जुलाई तक क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी विश्व चैंपियन टीमें भी शामिल हैं.
विश्व कप का इतिहास
भारत में खेला जाने वाला विश्व कप 2023 (World Cup 2023) वनडे विश्व कप का 13 वां एडिशन है. सबसे पहला विश्व कप 1975 में खेला गया था जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था. इसके बाद 1979 में भी वेस्टइंडीज ही चैंपियन बनी थी. 1983 में भारत विजेता रहा था. 1987 में ऑस्ट्रेलिया तो 1992 में पाकिस्तान पहली बार चैंपियन बने थे. 1996 में श्रीलंका ने खिताब जीता था. इसके बाद 1999, 2003, 2007 में ऑस्ट्रे्लिया ने लगातार तीन विश्व कप जीते. 2011 में भारत दूसरी बार चैंपियन बना. 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व कप का खिताब जीता था. 2019 में इंग्लैंड विजेता रहा था.
ये भी पढ़ें- “चुप रहना ही…”, WTC फाइनल की हार से टूट गए विराट कोहली, सोशल मीडिया के जरिए दे दिया संन्यास का संकेत!