World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने को तैयार हैं. इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. दोनों टीमें जीत के लिए कड़ा अभ्यास कर रही हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल की पिच कैसी होगी इस पर भी काफी चर्चा है और फाइनल से ठीक एक दिन पहले पिच संबंधित बड़ी खबर सामने आई है.
World Cup 2023 के लिए तैयार की गई ऐसी पिच
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले की पिच धीमी हो सकती है. ये वही पिच है जिस पर लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था. इसका मतलब यह हुआ कि इस पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और अगर ऐसा होता है तो ये भारत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि टीम इंडिया के पास जडेजा और कुलदीप के साथ अश्विन को खिलाने का विकल्प भी रहेगा.
World Cup Final likely to be played on a sluggish wicket. It'll be the same as the India Vs Pakistan which happened in the group stage. (Indian Express). pic.twitter.com/yDRghKHQdw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2023
पहली पारी में कितना स्कोर होगा पर्याप्त?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल के लिए पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर के मुताबिक इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 315 का स्कोर खड़ा करने में सफल होती है तो वो पर्याप्त होगा. बता दें कि पिछले मैच में पाकिस्तान 191 पर सिमट गई थी और भारत ने वो मैच 7 विकेट से जीता था.
सेमीफाइनल पिच को लेकर हुआ था विवाद
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा है. इसकी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला गया सेमीफाइनल जिसमें टीम इंडिया ने 70 रन से जीत हासिल की थी. रिपोर्टों के मुताबिक सेमीफाइनल शुरु होने से कुछ समय पहले पिच बदलने का निर्णय लिया गया था और मैच पूर्व निर्धारित पिच पर न होकर दूसरे पिच पर हुआ था. इसे लेकर अंतराष्ट्रीय मीडिया में काफी चर्चा हुई थी. हालांकि मैच के बाद प्रेंस कांफ्रेस में आए शुभमन गिल ने पिच बदलने वाली घटना के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य