रिजर्व-डे से लेकर प्राइज़ मनी..., सेमीफाइनल में कितने अंकों पर होगी एंट्री, जानिए वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी सभी जानकारी
Published - 26 Sep 2023, 08:25 AM
Table of Contents
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. भारत में आयोजित हो रहे विश्व कप के 13 वें संस्करण में भाग लेने के लिए टीमें धीरे-धीरे पहुँचने लगी हैं. भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद पूरी तरह से विश्व कप के मोड में आ जाएगी. विश्व कप शुरु होने में बस चंद दिनों का समय शेष है इसलिए आईए आपको इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं.
कितनी टीमें, कैसे किया क्वालिफाई ?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Team-India-1-8.jpg)
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 48 मैच खेले जाने हैं. टीमें हैं भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड. ऐसा पहली बार हो रहा है जब वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज नहीं खेलेगी. विश्व कप के लिए 8 टीमों ने वनडे में अपनी रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई कर लिया था. जबकि दो टीमों ने जिंबाब्वे में खेले गए क्वालिफायर के माध्यम से विश्व कप के क्वालिफाई किया. ये दो टीमें थी श्रीलंका और न्यूजीलैंड.
World Cup 2023: सेमीफाइनल का रास्ता कैसे तय होगा?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/IND-vs-PAK-22.jpg)
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भाग ले रही सभी 10 टीमें ग्रुप स्टेज में राउंड टेबल फॉर्मेट में सभी टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगी. ग्रुप स्टेज की समाप्ती के बाद प्वाइंट टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी. सेमीफाइनल में आसानी से पहुँचने के लिए टीमों के अपने ग्रुप के 9 में से 7 मैच जीतने होंगे.
एक से ज्यादा टीमों के 6 मैच जीतने की स्थिति में उनके बीच सेमीफाइनल का फैसला रन रेट के आधार पर होगा. सेमीफाइनल में ग्रुप स्टेज की नंबर 1 टीम का मैच नंबर 4 से और नंबर 2 टीम का मैच तीसरे स्थान की टीम से होगा. यहीं से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
रिजर्व डे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/IND-vs-PAK-Match-Highlights.webp)
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे पर मैच शेड्यूल तारीख के ठीक बाद वाले दिन होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर मैच पर बारिश ने बाधा डाली तो फिर फाइनल 20 नंवबर को खेला जाएगा.
प्राइज मनी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/ICC-Trophy.jpg)
आईसीसी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में प्राइज मनी के तौर पर कुल 10 मीलियन अमेरिकी डॉलर की राशि निर्धारित की है. विजेता को 4 मीलियन अमेरिकी डॉलर, उप विजेता को 2 मीलियर अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हर जीत के बाद टीमों को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेगा. सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाने वाली सभी 6 टीमों को ग्रुप स्टेज की समाप्ती के बाद 1,00000 यूएसडी दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- भारत में आते ही पाकिस्तान टीम की हुई गजब बेइज्जती, बाबर-शाहीन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसा
Tagged:
World Cup 2023