मोहम्मद नबी ने गुलबदीन नाइब को ठहराया था विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन का जिम्मेदार, अब नाइब ने किया जवाबी हमला...

Published - 15 Sep 2019, 07:50 AM

खिलाड़ी

अफगानिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद गुलबदीन नाइब की कप्तानी पर सवालिया निशान खड़े किए। साथ ही विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए कप्तानी में हुई अदला-बदली को जिम्मेदार ठहराया। अब नाइब ने नबी द्वारा कही गई बातों का करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया है।

गुलबदीन नाइब ने ट्वीट कर दिया जवाब

विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इसके लिए मोहम्मद नबी के खिलाफ कई बातें कही थी। इसके जवाब में अब नाइब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट कर लिखा है कि- सबसे पहले आपको खुद के अंदर झांककर देखना चाहिए।

हालांकि नाइब ने इस ट्वीट में न तो किसी का नाम लिखा है और न टैग किया है। लेकिन समझदार के लिए इशारा ही काफी है और इनका यह ट्वीट इशारों-इशारों में नबी के इल्जाम का जवाब ही नजर आ रहा है।

मोहम्मद नबी ने नाइब के खिलाफ बोले थे कड़वे बोल

इंग्लैंड एंड वेल्स में अफगानिस्तान टीम द्वारा खेले गए खेले गए 9 मैचों में से टीम एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी और प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली।

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके मोहम्मद नबी ने कप्तान गुलबदीन नाइब की कप्तानी और विश्व कप के वक्त कप्तानी में हुई अदला-बदली को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था,

“अगर आप विश्व कप से पहले कप्तान बदलते हैं, तो आप टीम कैसे तैयार कर सकते हैं? गुलबदीन नैब ने अपने जीवन में कभी कप्तानी नहीं की, वह विश्व कप में टीम की कप्तानी कैसे कर सकते हैं?“

“गुलबदीन नाइब की कप्तानी खराब थी। कप्तान का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक था। पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच हम जीत सकते थे क्योंकि हमारा पलड़ा काफी भारी था लेकिन कप्तान गुलबदीन ने 48वें ओवर में खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच पाकिस्तान ने जीत लिया। “