World Cup 2011 विजेता खिलाड़ियों के साइन किए हुए बैट की हुई नीलामी, करोड़ों के ऑक्श में इसपर लगी सबसे बड़ी बोली

author-image
Amit Choudhary
New Update
World Cup 2011

साल 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2011) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए 28 सालों के बाद वर्ल्ड कप की ट्राफी पर कब्ज़ा किया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्राफी पर अपना कब्ज़ा किया.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया था. अभी हाल में दुबई में World Cup 2011 विनिंग टीम इंडिया के सभी सदस्यों के द्वारा साइन किये गए एक बल्ले की नीलामी हुई. नीलामी में यह बल्ला 25,000 यूएस डॉलर (18.8 लाख रुपए) में बिका.

वॉर्नर की जर्सी पर लगी सबसे बड़ी बोली

World Cup 2011

रेवस्‍पोर्ट्ज और फैनेटिक स्पोर्ट्स के सहयोग से क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित एनएफटी नीलामी में ऐतिहासिक डिजिटल कलाकृतियों के लिए भारी प्रतिक्रिया देखी गई, जिसमें शुक्रवार को कुल 335,950 अमेरिकी डॉलर (2.5 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई. वॉर्नर (David Warner) की 2016 आईपीएल विजयी साइन की जर्सी पर सबसे बड़ी बोली लगी.

उनकी इस जर्सी ने 30,000 यूएस डॉलर (22.6 लाख रुपए) की कमाई की. एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली World Cup 2011 विजयी भारतीय टीम द्वारा साइन किए बल्‍ले पर भी आकर्षक बोली लगाई गयी.

सचिन तेंदुलकर के 200वे टेस्ट मैच के संग्रह की भी हुई नीलामी

World Cup 2011

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजिटल अधिकार मुंबई के एक तेंदुलकर प्रशंसक अमल खान ने 40,000 अमेरीकी डॉलर (30,01,410 रुपये) में सफलतापूर्वक हासिल किया.

इसके अलावा क्रिकफ्लिक्‍स नीलामी में डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) द्वारा साइन एनएफटी स्‍टांप 26,600 अमेरिकी डॉलर (19,95,937 रुपए) में, 1983 विश्‍व कप विजयी टीम के लिए लता मंगेशकर (Lata Mangeskar) द्वारा रिकॉर्ड किया कंसर्ट 21,000 यूएस डालर (1,75,740 रुपए) में, और भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की 2017 विश्व कप सेमीफाइनल जर्सी 10,000 अमेरिकी डॉलर (7,50,300 रुपये) में बिकी.

sachin tendulkar MAHENDRA SINGH DHONI Jhulan Goswami david warner Don Bradman World cup 2011