वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में बड़ा उलटफेर, 4 टीमें हुई बाहर, तो भारत को फायदा पहुंचाने के लिए 2 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

author-image
Alsaba Zaya
New Update
world cuo 2023 qualifiers points table update 4 teams are eliminated

विश्व-कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस बार विश्व कप 2023  (World Cup 2023) की मेज़बानी का ज़िम्मा भारत को मिला है. मेगा इंवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है जिसका सफर 19 नवंबर तक चलेगा. इस विश्व-कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए पहले ही 8 टीमें में क्वालीफाई कर चुकी है. बची हुई 2 टीमें विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे क्वालीफायर मुकाबले में भाग ले रही है. जिसमें कुल 10 देश शामिल है. इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे की इन 10 टीमों का प्वॉइंट्स टेबल कैसा है.

ग्रुप A में ज़िम्बाब्वे का कब्ज़ा

World Cup 2023

इन 10 टीमों को को कुल दो ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप A की बात करे तो ज़िम्बाब्वे की टीम अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी मैच को अपने नाम किया है. ऐसे में वह 4 जीत और 8 अंक के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. वहीं नीदरलैंड की बात करे तो वह दूसरे नंबर पर है. उसने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किया है ओर 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

वेस्टइंडीज़ की टीम 4 में 2 मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार नसीब हुई है. वेस्टइंडीज़ की टीम 4 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं चौथे नंबर पर नेपाल है और पांचवे स्थान पर यूएसए है. नेपाल की टीम 1 जीत के साथ चौथे स्थान पर है वहीं यूएसए को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.

ग्रुप B में श्रीलंका ने गाड़े झंडे

World Cup 2023

वहीं ग्रुप B की बात करें तो श्रीलंका की टीम अपने 4 में से 4 मुकाबले को अपने नाम कर चुकी है और ग्रुप B में वह एक नंबर पर विराजमान है. इसके अलावा स्कॉटलैंड की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया है और वह 4 मैच में 3 जीत के साथ नंबर 2 पर काबिज़ है. इसके अलावा अंक तालिका में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर ओमान की टीम है जिसने 4 में 2 मुकबाले अपने नाम किए हैं. वहीं आयरलैंड 4 मैच में 1 जीत के साथ चौथे स्थान पर है जबकि यूएई की टीम ने 4 में 1 भी मुकाबला अपने नाम नहीं किया है. यूएई 0 अंक के साथ ग्रुप B में पांचवे स्थान पर मौजूद है.

टॉप 4 के लिए इन टीमों ने मारी बाज़ी

World Cup 2023

विश्व कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के लिए ग्रुप A से ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड ने बाज़ी मारी है वहीं. ग्रुप B से श्रीलंका और स्कॉटलैंड की टीम ने बाज़ी मारी है. अब ये चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी और फाइनल में प्रवेश करने वाली दो टीमें विश्व कप 2023  (World Cup 2023)में जगह बना लेंगी. अब तक खेले गए मुकाबले को देख ऐसा प्रतीत होता है कि ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम इस साल विश्व कप 2023 में अपनी जगह को सुनिश्चित कर सकती है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, PCB ने जिस बात का जताया था डर, ICC ने वही कर दिया पाक को झटका

World Cup 2023 icc odi world cup 2023 qualifier