वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक आया बड़ा भूचाल, खराब फॉर्म से परेशान कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप ना खेलने का किया फैसला

Published - 17 Dec 2025, 04:20 PM | Updated - 17 Dec 2025, 04:42 PM

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत अगले साल 7 फरवरी से होने जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली इस विश्व प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग लेने वाली हैं, जबकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करते नजर आएंगे।

हालांकि, श्रीलंका और पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमें अपने मैच भारत में खेलेंगी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विश्व क्रिकेट में भूचाल आ गया है। खराब फॉर्म से परेशान चल रहे कप्तान ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) नहीं खेलने का फैसला किया है, जिसने उनकी टीम की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

T20 World Cup: वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक आया बड़ा भूचाल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) से पहले विश्व क्रिकेट पर एक बड़ा भूचाल देखने को मिला है। दरअसल, विश्व कप 2026 से पहले इटली की राष्ट्रीय टीम ने एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने नियमित कप्तान जो बर्न्स को कप्तानी के पद से हटा दिया है।

इटालियन क्रिकेट फेडरेशन ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए इस बात पर मुहर लगा दी है। बता दें कि, बर्न्स की कप्तानी में इटली ने पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए क्वालीफायर था, लेकिन अब वहीं इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला भी है।

इटालियन क्रिकेट फेडरेशन ने दिया चौंकाने वाला बयान

जो बर्न्स को कप्तानी के पद से हटाने के बाद इटालियन क्रिकेट फेडरेशन ने कहा कि वह टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए उपलब्ध नहीं थे। साथ ही बर्न्स और इटालियन क्रिकेट फेडरेशन के बीच किसी तरह का कोई अनुबंध साइन नहीं हुआ था। जबकि बर्न्स को टीम से बाहर किया जाना एक बड़ा मुद्दा है।

बता दें कि, जुलाई 2025 में नीदरलैंड्स में एक ऐतिहासिक क्वालिफाइंग कैंपेन में इटली की बागडोर उन्हें के संभाली थी और अब कुछ माह बाद वहीं टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फेडरेशन का यह फैसला काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि जिस कप्तान की कप्तानी में टीम ने मेगा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है, अब उसी को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसका असर आगामी टूर्नामेंट में इटली की टीम पर साफ तौर पर देखने को मिल सकता है।

ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

इटालियन क्रिकेट फेडरेशन ने जो बर्न्स को कप्तानी से हटाकर वेन मैडसेन को नया कप्तान बनाया है। अब वह आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में इटली की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, मैडसेन पहले भी इटली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

वहीं, मैडसन को कप्तान बनाने पर फेडरेशन का कहना है कि यह फैसला टीम में स्थिरता, तालमेल और निरंतरता को ध्यान में रखकर किया गया है। माना जा रहा है कि इटली फेडरेशन ने शॉर्ट टर्म चीजों को नजर अंदाज करके लॉग टर्म चीजों पर ध्यान दिया है, लेकिन गौर करने योग्य बात ये हैं कि 41 वर्षींय नए कप्तान कितने समय तक इटनी की कप्तानी करते दिखेंगे।

9 फरवरी से शुरू होगा सफर

पहली बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेलने उतर रही इटली का पहला मुकाबला 9 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इटली को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें उनका सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल की टीमों से भी होगा।

यह टूर्नामेंट इटली के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, जबकि उससे पहले कप्तानी में बदलाव टीम को एक भी मैच जीतने में मुश्किल खड़ी कर सकता है, क्योंकि जो बर्न्स के पास ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से खेलने का अनुभव प्राप्त है, लेकिन दूसरी ओर वेन मैडसेन उतने ही अनुभवहीन नजर आते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वेन की कप्तानी में इटली का प्रदर्शन कैसा रहता है।

IND vs SA: पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रातोंरात कोच गंभीर ने घर से बुलाया खूंखार ऑलराउंडर

Tagged:

T20 World Cup 2026 Wayne Madsen Joe Burns Italy cricket team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बांग्लादेश के साथ।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में।
GET IT ON Google Play