इंग्लैंड में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 05 Jul 2025, 01:20 PM | Updated - 05 Jul 2025, 01:23 PM

World Championship Of Legends Team India Announced For T20 Tournament To 4 Players Who Made Mumbai Indians Champions Get Chance 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे हो गई है। इसी महीने भारतीय दिग्गजों को इंग्लैंड में टी-20 टूर्नामेंट खेलना है। जिसके लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। एक खिलाड़ी तो भारतीय टीम के लिए विश्वकप का हीरो भी रहा है।

जुलाई में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान समेत 6 खिलाड़ी हुए ड्रॉप

इंग्लैंड टी20 टूर्नामेंट के लिए Team India का ऐलान

World Championship Of Legends Team India Announced For T20 Tournament To 4 Players Who Made Mumbai Indians Champions Get Chance

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी बीच इंग्लैंड में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का शुरुआत 18 जुलाई से होनी है। जिसके लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हो चुका है। एक बार फिर से युवराज सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, शिखर धवन पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं। पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स को भारत ने युवराज सिंह की कप्तानी में ही अपने नाम किया था।

MI को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ी Team India का हिस्सा

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पार्टिसिपेट करने वाली इंडिया चैंपियंस (Team India) टीम में आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। इसमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू और विनय कुमार का नाम शामिल है। इंडिया चैंपिंयंस के कप्तान युवराज सिंह ने आईपीएल में अपना आखिरी सीजन मुंबई इंडियंस के साथ ही खेला था। उन्होंने उस सीजन 4 मैचों में 98 रन बनाए थे। इसी सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपनी चौथी ट्रॉफी जीती थी।

वहीं, टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 10 सीजन मुंबई इंडियंस के साथ खेले हैं। साल 2007 से 2017 तक वो एमआई का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के साथ तीन ट्रॉफी अपने नाम की हैं। अंबाती रायडू साल 2009 से 2017 तक 8 साल के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने भी टीम के साथ तीन ट्रॉफी जीती हैं। विनय कुमार साल 2015 से 2017 तक एमआई का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तीन सीजन खेलते हुए दो आईपीएल ट्रॉफी उठाई हैं।

ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, 16 सदस्यीय दल में IPL के 5 राइजिंग स्टार्स को डेब्यू का मौका

बीते साल Team India बनी चैंपियन

पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियन (Team India) को जीत मिली थी। युवराज सिंह की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया दूसरे सीजन के लिए भी जीत की दावेदारी पेश कर रही है। पिछले सीजन रॉबिन उथप्पा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पाकिस्तान चैंपियन को हराके टीम ने ये खिताब जीता था।

इंडिया चैंपियंस की 16 खिलाड़ियों की टीम

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस का शेड्यूल

तारीख

समय (IST)

स्थान (स्टेडियम)

मुकाबला

20 जुलाई 2025

16:30

बर्मिंघम – एजबेस्टन

India vs Pakistan IND vs PAK

22 जुलाई 2025

12:30

नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड

India vs South Africa

26 जुलाई 2025

12:30

लीड्स – हेडिंग्ले

India vs Australia

27 जुलाई 2025

16:30

लीड्स – हेडिंग्ले

India vs England

29 जुलाई 2025

16:30

लीड्स – हेडिंग्ले

India vs West Indies

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द, तो अब इस टीम के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे रोहित-कोहली

Tagged:

team india harbhajan singh yuvraj singh England vs India World Championship of Legends 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर