भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वूरकेरी रमन (Woorkeri Raman) ने आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खराब गेंदबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. मोहम्मद सिराज को आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन, वह इस सीजन में अपनी बॉलिंग से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के साथ सिराज का प्लेइंग इलेवन में बने रहना मुश्किल हो सकता है.
Woorkeri Raman ने सिराज की बॉलिंग पर दी ये प्रतिक्रिया
पूर्व खिलाड़ी वूरकेरी रमन (Woorkeri Raman) का मानना है कि आरसीबी को प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जल्द ही नई रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरना होगा. मोहम्मद सिराज को जोगिंदर शर्मा की तरह मार्गदर्शन की जरूरत है. क्योंकि धोनी ने अपनी कप्तानी में जोगिंदर शर्मा को पटरी पर लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. वूरकेरी रमन (Woorkeri Raman) ने सिराज की बॉलिग पर बातचीत करते हुए कहा कि,
'आप को जोगिंदर शर्मा याद है. उन्हें हमेशा मुश्किल हालातों में ही गेंदबाज़ी करने के लिए कहा जाता था क्योंकि वो वही करते थे, जो धोनी उनसे कहते थे. कुछ ऐसा ही काम फाफ को भी सिराज के साथ करना होगा. सिराज के पास उतना अनुभव नहीं है और वो जल्दी उत्साहित हो जाते हैं. ऐसे में फाफ को उनके पास जाना चाहिए और मैच के दौरान उनसे लगातार बात करने रहना चाहिए. ताकि उन्हें पता चलता रहे कि उन्हें किस हालात में क्या करना है'
'सिराज को दोष नहीं दे सकते'
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. वह इस सीजन साधारण बॉलर नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनके अंदर का आक्रामक गेंदबाज अपनी लय खो बैठा है. वहीं उनके IPL 2022 के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो, उन्होंने इस सत्र में 11 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ 8 विकेट मिले हैं, जबकि उनका इकॉनमी रेट 9.48 का रहा है. जिस पर वूरकेरी रमन (Woorkeri Raman) ने कहा कि इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने आगे बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि,
'इस फ़ॉर्मेट में गेंदबाज़ हमेशा ही दबाव में रहता है. वो अच्छा करने के लिए तैयार है, बस उसे शांत रहना होगा. इसके लिए फाफ को उससे लगातर बात करते रहना चाहिए और उसे शांत रखना चाहिए.'