Women's WC Final: आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 71 रनों से इंग्लैंड को मात दी और सांतवीं बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जोकि इंग्लैंड को काफी भारी पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 357 रन का बड़ा लक्ष्य दे डाला.
एलिसा हीली ने खेली 170 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप के फाइनल मुकाबले (Women's WC Final) में 170 रन की अविश्वसनीय पारी खेल तहलका मचा दिया. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 26 चौके निकले. रेचल हेंस ने भी 68 रन की कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं बेथ मूनी ने भी 62 रन की पारी खेल हाफ सेंचुरी ठोक डाली.
इन तीनों बल्लेबाज़ों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया विश्वकप के फाइनल (Women's WC Final) में इंग्लैंड को 357 रन का विशाल लक्ष्य देने में कामियाब रहा. आपको बता दें कि यह वुमेंस और मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. 2003 के मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 360 रन का लक्ष्य दिया था.
285 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 285 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 का फाइनल 71 रनों से जीत गया.
जहां एक छोर पर इंग्लैंड के एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे. वहीं दूसरे एंड से निताली सिवर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर रहीं थी. उन्होंने 90 गेंदों में ही सेंचुरी जड़ दी थी और उसके बाद भी वो पिच पर टिकी हुई थी. ग़ौरतलब है कि किसी दूसरे खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया जिसके चलते इंग्लैंड को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
निताली सिवर ने फाइनल में नाबाद 148 रन की पारी खेली है जिसमें 15 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल है. वहीं विश्वकप के फाइनल (Women's WC Final) में एलिसा हीली प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं और साथ ही उनको "प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट" के खिताब से भी नवाज़ा गया.