विदेश में भारतीय कप्तान की हुई गजब बेइज्जती, अपनी ही टीम में मुंह छुपाने की आई नौबत
Published - 01 Sep 2024, 10:21 AM

टीम इंडिया (Team India) भारत में अपने घर में प्रदर्शन बेहद शानदार है. किसी भी टीम को भारत को भारत में हराना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, विदेशो में भारतीय इसके बिल्कुल विपरीत खेलती है. यहीं कारण है कि टीम इंडिया को घर का शेर कहा जाता है. वहीं अब विदेश में भारतीय कप्तान की काफी किरकिरी हुई है उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने लायक नहीं समझा.
Team India के कप्तान को किसी ने नहीं खरीदा
- ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL) का 10वां सीज़न खेला जाएगा जो ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की पेशेवर ट्वेंटी-20 घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता.
- इस लीग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी हिस्सा लेती हैं. लेकिन, 10वें सीजन में बड़ा झटका लगा है.
- दरअसल, WBBL 2024 के लिए ड्रॉफ्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें 30 देशों को रिप्रेजेंट करने वाले 432 मेंस और 161 विमेंस सहित कुल 593 खिलाड़ियों का चयन हुआ.
- मगर, टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को WBBL के विदेशी ड्रॉफ्ट में नहीं चुना गया.
- बता दें कि पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के पास उन्हें पिक करने का मौका था. लेकिन, उन्होंने भारतीय कप्तान को नहीं चुना
Harmanpreet Kaur did not get picked by any teams in WBBL 2024. 💔 pic.twitter.com/BrWdixpYYF
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 1, 2024
WBBL ड्राफ्ट में कुल 4 प्लेयर्स को मिली जगह
- महिला बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी सीजन से पहले चौकाने वाली खबर सामने आ रही है.इस विदेशी टी20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है.
- बता दें कि WBBL ड्राफ़्ट में कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. चुने गए भारतीय महिला खिलाड़ियों में, जेमिमा रोड्रिगेज, दिप्ती शर्मा, शिखा पांडे, यस्तिका भाटिया और दयालन हेमलता का नाम शामिल है.
WBBL में इन टीमों के लिए खेलेंगी भारतीय खिलाड़ी
- ब्रिस्बेन हीट : शिखा पांडे और जेमिमाह रॉड्रिग्स
- पर्थ स्कॉर्चर्स : दयालन हेमलता
- एडिलेड स्ट्राइकर्स : स्मृति मांधना (प्री सीज़न ड्राफ़्ट)
- मेलबर्न स्टार्स : दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सहारा लेकर वापसी की प्लान बनाए बैठा था ये खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज से पहले खुली पोल
Tagged:
harmanpreet kaur WBBL 2024 indian cricket team