महिला एशिया कप: भारतीय तीन ने शानदार ढंग से दर्ज की लागातार दूसरी जीत
Published - 04 Jun 2018, 06:10 AM

भारतीय महिला टीम ने टी20 एशिया कप के अभियान का आगाज शानदार ढंग से किया है. अभी तक टीम इंडिया ने अपने शरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. पहले भारत ने मलेशिया को रौंदा और फिर आज थाईलैंड को 66 रनों से हरा लागातार दूसरी जीत दर्ज की.
उससे पहले रविवार को कप्तान मिताली राज द्वारा शानदार नाबाद 97 रनों के बाद गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत ने महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मेजबान मलेशिया को केवल 27 रनों पर ही समेट कर 142 रन के भारी अंतर से हरा कर रिकॉर्ड जीत हासिल की. हालांकि इस मैच में टीम की नियमित कप्तान और पिछले मैच की स्टार बल्लेबाज मिथाली राज शामिल नहीं थी.
थाईलैंड 20 में सिर्फ 66 रन ही बना पाई और भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली. भारत की तरफ से इस मैच में कप्तानी संभाल रही हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. दीप्ती शर्मा ने दो, और पूजा वत्सरकरऔर पूनम यादव ने एक एक विकेट लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.