इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women's Cricket Team) के बीच दूसरा T20I मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी व गेंदबाजी तो अच्छी की ही गई, लेकिन फील्डिंग ने मानो मैच भारतीय खेमे की ओर झुका दिया।
Women's Cricket Team ने 8 रन से जीता मैच
Women's Cricket Team और इंग्लैंड टीम के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। जहां, भारतीय टीम 148-4 का स्कोर बना सकी। ये स्कोर मेजबानों के लिए मुश्किल तो नहीं था, लेकिन भारत ने हार नहीं मानी और फिर वह हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने अच्छा प्रदर्शन किया और 59 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 30 रन बनाए लेकिन इंग्लिश टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम की केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं और मैच भारत ने 8 रनों से जीत लिया।
फिर अव्वल दर्जे की दिखी भारत की फील्डिंग
अभी इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले T20I मैच में Women's Cricket Team की हरलीन देओल ने अद्भुत कैच पकड़ा था, जिसकी तारीफ चारों तरफ हुई। मगर अब दूसरी मुकाबले में भी भारत की उम्दा फील्डिंग का नजराना देखने को मिला। असल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 मामूली स्कोर लगाया था। लेकिन फिर उन्होंने मानो फील्डिंग से मैच पलटकर रख दिया।
मैच में भारतीय टीम ने 4 रन आउट किए। जिसमें नताली स्काइर, हैदर राईट, सोफिया डंकली, मैडी विलियर्स। इस दौरान भारत की ओर से पूनम यादव ने 2, अरुनधाती रेड्डी व दीप्ति शर्मा 1-1 विकेट चटकाए। सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।