वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने फिर कटाई नाक, 116 गेंदों में ढेर हुई पूरी टीम, अंग्रेजों के आगे टेके घुटने
Published - 03 Dec 2023, 11:43 AM

Table of Contents
Team India: हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद फाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया. इस तरह भारत को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सभी फैंस के जख्म अभी भी हरे हैं. इस बीच भारतीय टीम ने एक बार फिर सभी को निराश किया है. इस बार टीम ने अंग्रेजों के सामने खराब प्रदर्शन देखने को मिला है.
Team India ने अब इंग्लैंड के खिलाफ कटवाई नाक
मालूम हो कि इंग्लैंड की महिला टीम भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरान भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 3 टी20 और 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच 6 दिसंबर से टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच से दोनों टीमों की ए टीमें 3 टी20 मैच खेल रही हैं. इस सीरीज में तीसरा मैच आज यानी 3 दिसंबर को भारतीय महिला ए टीम और इंग्लैंड महिला ए टीम के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया(Team India) का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है.
पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सका भारत
भारत की महिला ए टीम ने इंग्लैंड की ए टीम के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया(Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टीम का ये फैसला किसी भी तरह से सही साबित नहीं हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के सभी बल्लेबाज बेहद निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालात ऐसे थे कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. टीम सिर्फ 19.2 ओवर में सिमट गई.
दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके 7 बल्लेबाज
इस दौरान टीम इंडिया(Team India) ने सभी विकेट खोकर 110 रन बनाए. इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज ढाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस दौरान कैप्टन मिन्नू मणि का नाम भी शामिल है. वह भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इससे कुछ हद तक टीम के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि इस दौरान सिर्फ दो खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए, एक थी विकेटकीपर उमा छेत्री, जिन्होंने 21 रन बनाए. इसके अलावा दूसरे थे डी डी कसाट, उन्होंने 20 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा बाकी सभी की हालत खराब थी.
Tagged:
team india Indian Women's Cricket Team Women Team India