Women T20 World Cup: इन दिनों टी20 क्रिकेट की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में अगले 2 हफ्ते के भीतर शुरु होने जा रहे पुरुष टी20 वर्ल्डकप को लेकर सभी क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर है। इसी बीच आईसीसी की ओर से क्रिकेट के चाहने वालों के लिए के बड़ी खुशखबरी भी सामने आ रही है. दरअसल, आईसीसी ने आज यानि 4 अक्टूबर को अगले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस लेख के जरिए हम आपको महिलाओं के ताबड़तोड़ क्रिकेट के टूर्नामेंट (Women T20 World Cup 2023) से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.
Women T20 World Cup: 12 फरवरी को होगा भारत-पाक का महामुकाबला
आपको बता दें कि वुमेंस आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2023 (Women T20 World Cup 2023) का आगाज़ अगले साल 10 फरवरी से होगा. जिसकी मेज़बानी साउथ अफ्रीका कर रहा है. वहीं इस मेगा आईसीसी इवेंट में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में हैं. जहां ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत, वेटइंडीज़, पाकिस्तान और आयरलैंड हैं.
ऐसे में एक बार फिर विश्वकप में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. 12 फरवरी को केपटाउन में भारत-पाक का महा मुकाबला T20 विश्वकप में खेला जाएगा. जिसको देखने के लिए फैंस में उत्साह कूट-कूटकर भरा हुआ है. T20 की बात करें तो, दोनों देशों की टीमें अब तक इस फॉर्मेट में 12 बार एक दूसरे के सामने आई हैं. जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 10 बार मात दी है. वहीं पाक भारत को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही अब तक हरा पाया है.
ICC Women T20 World Cup 2023 का शेड्यूल
1) 10 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका केप टाउन
2) 11 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पार्ली
3) 11 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, पार्ली
4) 12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
5) 12 फरवरी: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, केप टाउन
6) 13 फरवरी: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, पार्ली
7) 13 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, पार्ली
8) 14 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, गक्बेरहा
9) 15 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम भारत, केप टाउन
10) 15 फरवरी: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, केप टाउन
11) 16 फरवरी: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, गक्बेरहा
12) 17 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, केप टाउन
13) 17 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, केप टाउन
14) 18 फरवरी: इंग्लैंड बनाम भारत, गक्बेरहा
15) 18 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, गक्बेरहा
16) 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, पार्ली
17) 19 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पार्ली
18) 20 फरवरी: आयरलैंड बनाम भारत, गक्बेरहा
19) 21 फरवरी: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
20) 21 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, केप टाउन
21) 23 फरवरी: सेमी-फाइनल 1, केप टाउन
24 फरवरी: रिजर्व डे, केप टाउन
22) 24 फरवरी: सेमी-फाइनल 2, केप टाउन
25 फरवरी: रिजर्व डे केप टाउन
23) 26 फरवरी, फाइनल केप टाउन
27 फरवरी रिज़र्व डे, केप टाउन