टी-20 महिला एशिया कप: भारत ने मलेशिया को हरा किया शानदार ढंग से अपने अभियान का आगाज
Published - 03 Jun 2018, 04:38 AM

भारतीय टीम ने महिला टी20 एशिया कप के पहले ही मुकाबले में मलेशिया 142 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 169 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशियाई टीम मात्र 13.4 ओवर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. यह टीम 27 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी.
कुआलालंपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की तरफ से मिताली राज ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. मिताली ने यह पारी 69 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 97* रन बनाए. हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर सकीं लेकिन टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. ओपनिंग करने उतरीं मिताली नाबाद पविलियन लौटीं.
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं अनुजा पाटिल और पूनम यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. शिखा पाण्डेय को भी एक सफलता हासिल हुई. इस तरह भारत ने अपने अभियान का आगाज शानदार ढंग से किया है ऐसे में आगे भी यही लय जारी रहेगा इस बात की उम्मीद की जा सकती है.
2016 में पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता था खिताब