आईपीएल 2021 (IPL 2021) टूर्नामेंट का आगाज होने में महज चंद दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) वुमेंस टी20 चैलेंज (Women t20 challenge 2020) को आयोजित करने की तैयारी पर विचार कर रही है. दरअसल वुमेंस टी20 चैलेंज को आईपीएल (IPL) के तौर पर जाना जाता है. हालांकि इसे इंडियन प्रीमियर लीग का नाम नहीं दिया गया है, लेकिन महिलाओं की इस लीग को आईपीएल का छोटा प्रारूप कह सकते हैं.
वुमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई बना रही ऐसी योजना
हाल ही में आई मीडिया खबरों की माने तो इस लीग को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 24 से 30 मई के बीच नई दिल्ली में आयोजित कराने का प्लान बना रही है. वुमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट को रोमांचक लीग के 14वें एडिशन के प्लेऑफ के दौरान कराए जाने की योजना बन रही है. इस टूर्नामेंट में और भी टीमों को शामिल किए जाने की खबर सामने आ रही है.
फिलहाल ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि, वुमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आगाज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कराया जा सकता है. बीसीसीआई आइपीएल (IPL) के प्लेऑफ मैच को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को कराने का प्लान कर रही थी. अब जाहिर सी बात है कि कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को मुताबिक महिला खिलाड़ियों को एक अलग बबल में रखा जा सकता है, जिसके लिए नए शहर का चुनाव किया जा रहा है.
दिल्ली में आयोजित किया जा सकता है वूमेंस टूर्नामेंट
आईपीएल 2021 (IPL) की बात करें तो इस साल दिल्ली में 14वें सीजन के कुल 8 मुकाबले आयोजित किए जाने वाले हैं. इन मुकाबलों में से अंतिम मैच 8 मई को खेला जाएगा. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि, दिल्ली में वुमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सकता है.
यदि दिल्ली में इस लीग को आयोजित किए जाने की योजना बनाई जाती है, तो सभी महिला खिलाड़ियों को दिल्ली में ही क्वारंटाइन से गुजरना होगा. हालांकि अभ्यास मैच के साथ ही बाकी सुविधाएं महिला क्रिकेटरों को उपलब्ध कराई जाएंगी. खास बात तो यह है कि बीसीसीआई महिला टूर्नामेंट को और बढ़ाने पर भी सोच-विचार कर रही है, ऐसे में एक और टीम को इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है.
अधिकारी ने वूमेंस टूर्नामेंट पर दी बड़ी जानकारी
दरअसल एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में एक अधिकारी ने बात करते हुए बताया है कि,
"टूर्नामेंट का विस्तार करने के बारे में विचार किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए अभी वक्त सही नहीं है. क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से लगातार केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई अटकलों को देखते हुए इस साल भी केवल 3 टीमें ही रखने पर विचार किया जा रहा है."
3 टीमों में वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज का नाम शामिल है.