क्रिकेट का लगभग हर बड़ा रिकॉर्ड पुरुषों के नाम पर दर्ज है, बदलते वक्त के साथ महिला क्रिकेट (Women Cricket) को बेशक कुछ सालों में तवज्जो दी जाने लगी है। लेकिन अभी भी महिला क्रिकेट को और व्यापक करने की आवश्यकता है। क्योंकि क्रिकेट का खेल किसी की भी जाति लिंग या किसी और पहलू का मोहताज नहीं है।
यहां तक की बहुत से मौकों पर तो महिला क्रिकेट का रोमांच पुरुष क्रिकेट को भी पछाड़ देता है। इसीलिए आज हम आपको महिला क्रिकेट (Women Cricket) का एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो कि पुरुष क्रिकेट में भी अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है।
साल 2018 में Women Cricket में हुआ ये कारनामा
क्रिकेट के बदलते नियमों के साथ एक समय पर नामुमकिन से लगने वाले रिकॉर्ड आजकल आम हो गए हैं। उदाहरण के तौर पर आज से 10 साल पहले 50 ओवर के खेल में 300 रन बनाना बेहद मुश्किल साबित होता था। लेकिन आजकल बदले हुए नियम और खिलाड़ियों की सोच के कारण 400 रनों का आंकड़ा भी छोटा लगने लगा है। इन सब बातों का जिक्र हम इसीलिए कर रहे हैं।
क्योंकि साल 2018 में न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket) आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के दौरे पर गई थी। दोनों देशों के बीच इस सीरीज में जो हुआ वो आजतक पुरुष क्रिकेट में भी संभव नहीं हो पाया है।
347 रनों के अंतर से जीतकर न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने रचा इतिहास
दरअसल, न्यूज़ीलैंड बनाम आयरलैंड सीरीज के पहले ही मैच में मेहमान टीम न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को बुरी तरह मात दी थी। इस जीत का मार्जिन इतना बड़ा था कि आजतक ये पुरुष क्रिकेट में भी संभव नहीं हो पाया है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की गेंदबाजों को खूब जमकर धोया था। अपने निर्धारित 50 ओवर में न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 491 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
जो कि महिला क्रिकेट (Women Cricket) में वनडे मैचों का अबतक का सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर है। इस दौरान सूजी बेट्स ने 94 गेंदों में 151 रन बनाए थे और मेडी ग्रीन ने 77 गेंदों में 122 रन जड़ दिए थे। वहीं 492 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम के हाथ पैर फूल गए। आयरलैंड इस मैच में सिर्फ 144 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने 347 रनों से इस मैच पर कब्जा किया जो कि विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बड़े अंतर की जीत है।