"वो टीम के लायक ही नहीं है...", केएल राहुल की खराब फॉर्म पर खुलकर बोले सौरव गांगुली, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sourav Ganguly KL Rahul: "वो टीम के लायक ही नहीं है...", केएल राहुल की खराब फॉर्म पर खुलकर बोले सौरव गांगुली, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

Sourav Ganguly KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में भी वे फेल रहे हैं जिसके बाद भी उन्हें अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में बरकरार रखा गया है हालांकि उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया गया है. के एल राहुल (KL Rahul) अपने खराब फॉर्म के बावजूद टीम में होने के कारण वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly KL Rahul) ने भी के एल राहुल की आलोचना की है.

भारत में रन नहीं बनेंगे तो आलोचना होगी

Cricket Association of Bengal (CAB) - Sourav Ganguly set to become CAB president, again - Telegraph India

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने केएल राहुल (Sourav Ganguly KL Rahul) के बारे में पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘जब आप भारत में रन नहीं बनाएंगे तो निश्चित रूप से आपकी आलोचना होगी. राहुल अकेले नहीं हैं. पूर्व में भी कई खिलाड़ियों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है. खिलाड़ियों पर बहुत दबाव होता है और उन पर बहुत ध्यान दिया जाता है. क्योंकि टीम प्रबंधन को लगता है कि वह टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. कोच और कप्तान की आपके बारे में राय भी काफी मायने रखती है.'

राहुल से बड़ी पारियों की उम्मीद

sourav ganguly news: Former BCCI president Sourav Ganguly set to join Delhi Capitals as Director of Cricket - The Economic Times

सौरव गांगुली यही नहीं रूके उन्होंने इस सिलसिले में आगे लोकेश राहुल (Sourav Ganguly KL Rahul) की बेहतरीन पारियों पर बात करते कहा, 'के एल राहुल ने अपने करियर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं, लेकिन उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी से लोग अधिक की उम्मीद करते हैं. राहुल ने 9 साल के अपने टेस्ट करियर और 47 टेस्ट में सिर्फ 7 शतक लगाए हैं. एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के लिए ये प्रदर्शन निराशाजनक है. इसी रिकॉर्ड के कारण राहुल की आलोचना हो रही है.'

राहुल को तकनीकी और मानसिक समस्या

WATCH: KL Rahul gets out cheaply again, departs for 17 after failed review

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly KL Rahul) ने कहा कि, के एल राहुल के लंबे समय से रन नहीं बना पाने के पीछे तकनीकी और मानसिक दोनों तरह की समस्या है. राहुल तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स पर भी आउट हो रहे हैं. इतना ही नहीं आखिर में उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर आप फॉर्म में नहीं हैं और टर्निंग पिचों पर खेल रहे हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि गेंद टर्न होने के साथ उछाल भी लेती है. गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल जल्द अपनी फॉर्म पा लेंगे.

ये भी पढ़ें- “कप्तानी छोड़ना आसान नहीं…”, अभी भी टीम इंडिया की कैप्टेंसी के बारे में सोच रहे हैं विराट कोहली, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

Sourav Ganguly kl rahul