IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. फैंस को हर बार की तरह 17वें सीजन में धड़कन थाम देने वाले कांटेदार मुकाहले देखने को मिलेंगे. पिछली बार रनर अप रहीं गुजरात टाइटंस की टीम इंस बार बिना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मैदान पर उतरेगी.
जबकि GT के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. लेकिन, उन सब के बावजूद भी गुजरात के स्क्वाड में ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो दूसरी बार अकेले अपने दम पर फ्रेंचाइजी को दूसरी बार चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 प्लेयर्स के बारे में....
1. शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद प्रिंस कहे जाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस का नया कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में गुजरात की 24 मार्च को पहला मुकाबला पांड्या की अगुवाई वाली मंबई के खिलाफ खेलेगी.
गुजरात की टीम को गिल से बड़ी उम्मीदें होंगी. वहीं अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी IPL 2024 में चैंपियन बना सकते हैं. पिछले साल शुभमन गिल का बल्ला जमकर बरसा था, उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 890 रन बनाए थे.
2. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा कभी गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज हुआ करते थे. लेकिन, उन्होंने पिछले साल अपनी तेज गेंदबाजी से बता दिया था कि वह फ्रेंचाइजी के लिए कितना बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. 2023 का फाइनल चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था.
आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने CSK को जीतने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाने को मजबूर कर दिया था. इस बार भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की पूरी उम्मीद होगी. उन्होंने पिछले सीजन 14 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट अपने नाम किए थे.
3. डेविड मिलर
डेविड मिलर तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 प्रारूप भी धुरंधर बल्लेबाजों से कुछ इसी तरह की डिमांड करता है. मिलर ने आईपीएल एक बढ़कर एक पारियां खेली है. वह धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कभी मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ सकते हैं. हालांकि पिछला सीजन भले ही उनके लिए कोई खास नहीं रहा हो.
मगर मिलर की समक्षा पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है. वह साल 2021 में IPL में शतक लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. जबकि इस टूर्नामेंट में उनके नाम 12 अर्धशतक दर्ज है. इस बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैर मौजूगी में उनके कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
4. उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी अनुभवी खिलाड़ियों में एक है. लंबे समय से IPL खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2010 में हिस्सा लिया था तब सब से वह आईपीएल में बॉलिंग करते हु नजर आ रहे हैं.
इस बार यादव गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे. क्योंकि नीलामी में फ्रेंचाइजी नें उन पर 5.80 करोड़ अच्छी खासी रकम खर्च करते हुएअपने साथ जोड़ा है. बता दें कि उमेश IPL में 141 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 136 विकेट चटकाईं.
5. राशिद खान
इस लिस्ट में आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण नाम अफगानिस्तान के घातक ऑल राउंडर राशिद खान का है. जिन्होंने गुजरात के पहले सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजब से GT आईपीएल का टाइटल अपने नाम करने में सफल रही.
वहीं उनके पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाए तो उन्होंने कमाल का क्रिकेट खेला. राशिद ने 17 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट लिए. जबकि उन्हें जब-जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने वहां भी अपना योदान दिया. उन्होंने बल्ले से जौहर दिखाते नाबाद सर्वाधिक 79* रनों का पारी भी खेली.
यह भी पढ़े: PSL 2024 खेलने पहुंचे इन 17 खिलाड़ियों को खाने के नाम पर परोसा गया जहर, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट