लगातार 4 शर्मनाक हार के बाद भी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेगी पाकिस्तान, इस समीकरण से इन टीमों के लिए बनी खतरा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
with this equation pakistan cricket team can still qualify for world cup 2023 semifinal

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली पाकिस्तान को अगले 4 मैचों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है. 4 लगातार हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में सीधे पहुँचने का रास्ता तो खत्म हो गया है लेकिन संभावना बनी हुई है. आईए देखें कि किस समीकरण से पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुँच सकती है.

पाकिस्तान खेल सकती है सेमीफाइनल

Pakistan Cricket team (3) Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच खेलने है. इन तीनों मैचों में टीम को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद उसे दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अपने तीनों मैच हार जाए. न्यूजीलैंड श्रीलंका को हरा दे. भारत नीदरलैंड को हरा दे. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका अफगानिस्तान को हरा दे. भारत तथा बांग्लादेश श्रीलंका को हरा दे. इतनी अनोहनी होगी तो पाकिस्तान विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  का सेमीफाइनल खेल सकता है.

पाकिस्तान को अपने खेल में लाना होगा बदलाव

Pakistan Cricket team (6) Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) 6 में से 4 मैच हार चुकी है. इन सभी मैचों में टीम बल्लेबाजी के दौरान काफी डिफेंसीव दिखी है. विकेट गिरते ही बल्लेबाज दबाव में चले जाते हैं और रन गति रुक जाती है जिसके बाद तेज रन बनाने की कोशिश में विकेट गिरने लगते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही हुआ था. इसलिए पाकिस्तान को अगर विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  का सेमीफाइनल खेलना है तो अपने खेल के तरीके में आक्रामकता लानी होगी. इसके साथ ही बाबर आजम को अपनी कप्तानी में बदलाव लाना होगा और सही समय पर सही निर्णय लेने होंगे.

इन खिलाड़ियों को देना होगा मौका

Fakhar Zaman Fakhar Zaman

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अगले  मैचों में इमाम-उल-हक की जगह फखर जमान के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए. इमाम अबतक प्रभावित नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा मोहम्मद नवाज की जगह सलमान अली आगा को मौका देना चाहिए. साथ ही बैटिंग क्रम में समय के साथ बदलाव करना चाहिए. उदाहरण के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में शाऊद शकील से पहले इफ्तिखार अहमद आए थे. ये गलत फैसला था. अगर शाऊद पहले आए होते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  ‘कप्तान नहीं वो..’, इंग्लैंड से मिली जीत के बाद भी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर दे डाला ऐसा बयान, सुनकर नहीं होगा यकीन

Pakistan Cricket Team World Cup 2023