इस समीकरण के साथ अभी भी पाकिस्तान हो सकता एशिया कप से बाहर, ऐसा हुआ तो सुपर-4 में भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे पड़ोसी
Published - 14 Sep 2025, 08:51 AM | Updated - 14 Sep 2025, 08:57 AM

Pakistan : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की। ओमान के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम ने 93 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और अंक तालिका में नेट रन रेट +4.650 तक पहुंचा दिया। यह जीत जितनी आसान रही, उतनी ही उम्मीदें भी बढ़ीं।
लेकिन असली चुनौती अब सामने है, और ज़रा सी चूक पाकिस्तान को सुपर-4 से बाहर कर सकती है। आइये एक नज़र डालते हैं उन समीकरण पर जिससे पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में सफर खत्म हो सकता है।
ओमान पर जीत आसान, लेकिन असली टेस्ट बाकी
पाकिस्तान (Pakistan) ने ओमान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम पर तो दबदबा बनाया, लेकिन अब उसे अपने असली इम्तिहान का सामना करना होगा। 14 सितंबर को भारत के खिलाफ और 17 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ होने वाले मैच टीम की किस्मत तय करेंगे।
इन दोनों मुकाबलों से ही साफ होगा कि पाकिस्तान (Pakistan) सुपर-4 में पहुंचेगा या टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो जाएगा। इन मैचों का दबाव कहीं ज्यादा होगा, क्योंकि दोनों टीमें पाकिस्तान की तुलना में ज़्यादा संतुलित और मजबूत मानी जा रही हैं।
भारत के खिलाफ दबाव और चुनौती दोनों का करेगी पाकिस्तान सामना
भारत और पाकिस्तान (Pakistan) का आमना-सामना हमेशा हाई-वोल्टेज रहता है। मैदान के बाहर भी इस मैच को लेकर माहौल गर्म रहता है और यही दबाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर डालता है। मौजूदा फॉर्म को देखें तो भारतीय टीम मजबूत नज़र आ रही है। अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ और शुभमन गिल जैसे स्टार युवा बल्लेबाज़ के साथ ही जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ शानदार लय में हैं।
अगर पाकिस्तान 14 सितंबर को भारत से हारता है, तो अंक तालिका में उसकी स्थिति कमजोर हो जाएगी। ऐसे हालात में उसे यूएई के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी ही होगी, वरना सुपर-4 का दरवाज़ा बंद हो जाएगा।
यूएई के खिलाफ आसान नहीं होगा मैच
यूएई को भले ही बड़ी टीम न माना जाए, लेकिन हाल के वर्षों में उसने कई बड़ी टीमों को चौंकाया है। घरेलू परिस्थितियों में इस टीम की ताकत और बढ़ जाती है। उनकी स्पिन गेंदबाज़ी और स्थानीय पिचों का फायदा पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
अगर पाकिस्तान (Pakistan) इस मैच में ढीला पड़ता है, तो सुपर-4 से बाहर होना तय है। यहां तक कि जीत दर्ज करने पर भी उसकी किस्मत नेट रन रेट और अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी।
क्यों हो सकता है Pakistan बाहर?
अगर भारत और यूएई दोनों से हारता है – सिर्फ 2 अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर।
अगर भारत से हारकर यूएई को हराता है – 4 अंक मिलेंगे, लेकिन भारत और यूएई के बड़े अंतर की जीत से पाकिस्तान का नेट रन रेट गिर सकता है और वह पीछे छूट सकता है।
अगर बारिश मैच बिगाड़ देती है – अंक बंटने से पाकिस्तान की स्थिति कमजोर हो जाएगी।
नेट रन रेट का असर – शुरुआती +4.650 मजबूत दिखता है, लेकिन भारत और यूएई से बड़े अंतर से हार मिलने पर यह तुरंत नीचे जा सकता है।
फैंस की उम्मीदें और टीम पर दबाव
ओमान पर शानदार जीत के बाद फैंस को भरोसा था कि पाकिस्तान (Pakistan) आराम से सुपर-4 में पहुंचेगा, लेकिन समीकरण अब बदल चुके हैं। सोशल मीडिया पर टीम से बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं। फैंस चाहते हैं कि बल्लेबाज़ बड़े स्कोर बनाएं और गेंदबाज़ निर्णायक मौकों पर विकेट निकालें।
मैदान पर आक्रामक बल्लेबाज़ी और सटीक गेंदबाज़ी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। टीम मैनेजमेंट भी लगातार रणनीतियों पर काम कर रहा है ताकि आने वाले दोनों मैचों में कोई गलती न हो।
अंकतालिका के उलझे हुए हालात
इस समय अंकतालिका पूरी तरह खुली हुई है। पाकिस्तान (Pakistan) के पास शुरुआती नेट रन रेट का फायदा है, लेकिन भारत और यूएई जैसी टीमों की जीत की स्थिति में अंक बराबर हो सकते हैं। ऐसी सूरत में फैसला केवल नेट रन रेट से होगा। यही वजह है कि पाकिस्तान को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत की दरकार है।
टूर्नामेंट के मौजूदा समीकरण को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की राह बेहद कठिन है और हर मैच उसके लिए करो या मरो जैसा साबित होगा।
Tagged:
india vs pakistan pakistan cricket news Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Points Table