इस समीकरण के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिर बन सकता नंबर-1 टेस्ट टीम

Published - 14 Dec 2020, 10:43 AM

खिलाड़ी

17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर-1 बनने का मौका है. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उस समीकरण के बारे में ही बताएंगे, जिसके चलते भारतीय टीम एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बन सकती है.

फिलहाल भारत की टीम तीसरे स्थान पर

प्रैक्टिस मैच

भारतीय टीम के फिलहाल आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 114 रेटिंग पॉइंट्स है और वह तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 116 पॉइंट्स के साथ है. वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम भी 116 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से दशमलव की संख्या के आधार पर पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिर बन सकता नंबर-1 टेस्ट टीम

भारत की टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकार एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बनने का मौका होगा. भारत की टीम साल 2016 से 2020 तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम थी, लेकिन इसी साल की शुरूआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

इसी वजह से भारतीय टीम रैंकिंग में फिसल गई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हराकार एक बार फिर भारत के पास टेस्ट में अपनी बादशाहत कायम करने का मौका होगा.

4-0, 3-0 या 3-1 से जीतने में भारत का नंबर-1 बनना तय

अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को 4-0, 3-0 या फिर 3-1 से भी जीतने में कामयाब रहती है, तो भारत का आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर आना तय है.

दरअसल, भारतीय टीम को एक टेस्ट मैच जीतने के 1 से 2 अंक तक मिलने पक्के हैं. ऐसे में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-0 या फिर 3-1 से हराती है, तो भारतीय टीम का नंबर-1 बनना तय है.

भारतीय फैंस चाहेंगे कि भारत, ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े अंतर से हराए, जिसके चलते भारतीय टीम का दबदबा टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से कायम हो जाये. हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की उपस्थिति में भारतीय टीम के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम