विराट कोहली की मदद से इंग्लैंड में इस बल्लेबाज ने मचाया बवाल, दोहरा शतक ठोक, बना डाले 848 रन

Published - 22 Jul 2025, 05:29 PM | Updated - 22 Jul 2025, 05:36 PM

Virat Kohli की मदद से इंग्लैंड में इस बल्लेबाज ने मचाया बवाल, दोहरा शतक ठोक, बना डाले 848 रन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी इस जर्नी के दौरान कई खिलाड़ियों की मदद की है. उन्होंने कभी जूनियर खिलाड़ियों के सामने सीनियर होने का कभी घमंड़ नहीं किया. आईपीएल में किंग कोहली को यंगस्टर्स से बिना किसी हिचक के मिलते हुए देखा जा चुका है.

याद रहे कि विराट कोहली मैदान पर जितने आक्रामक और तेज तर्रार नजर आते हैं. मैदान के बाहर उतने ही शांत स्वाभाव के व्यक्ति हैं. इस बात का खुलासा खुद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ने दिए एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि कोहली ने उनकी कैसे मुश्किल समय में मदद की थी. जिसके बाद वो इंग्लिश खिलाड़ी अब 22 गज की पिच पर कैसे कोहराम मचा रहा है.

Virat Kohli ने इस इंग्लिश खिलाड़ी की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हो. क्रिकेट में जब भी टॉप बल्लेबाजों की बात की जाएगी तो उसमें किंग कोहली का नाम जरूर आएगा. वहीं विराट भले ही इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इसकी बड़ी वजह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) हैं.

हमीद काउंट क्रिकेट में नॉटिंघमशर के लिए कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दिए एक इंटरनव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया. इस दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि विराट ने उनकी मदद की थी. उन्होंने आगे कहा कि,

''विराट कोहली हमेशा से ही काफी मददगार रहे हैं. जब भी मुझे बल्लेबाजी को लेकर कुछ पूछना होता था तो उन्होंने मेरी मदद की. मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. उन्होंने मुश्किल वक्त पर मेरी मदद की है.'' यह किस्सा साल 2016 से जुड़ा है. जब राजकोट मे कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए उनकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए थे.

काउटी क्रिकेट में 70.66 की औसत से ठोक दिए 848 रन

हसीब हमीद (Haseeb Hameed) की जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने मदद की थी तो उनकी उम्र 19 साल की थी। लेकिन अब वो 28 साल के हो चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी में पहले ज्यादा सुधार देखने को मिला है या फिर यूं कहे कि बैटिंग में मैच्योरिटी देखने को मिली है. इसका फायदा उनके काउंटी क्रिकेट डिविजन वन में देखने को मिला है. उनका बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने 70.66 की औसत से 848 रन ठोक दिए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

जिम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, संन्यास लेने की उम्र में बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान

हसीब हमीद ने भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड की टीम साल 2016 में भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें इंग्लैंड की ओर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) को डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने पहले टेस्ट में 82 और 31 रन की पारी खेली थी। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले हसीब हमीद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई छाप नहीं छोड़ पाए.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 10 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 19 पारियों में 489 रन ही बना सके इस दौरान उनके बल्ले से 4 फिफ्टी भी देखने को मिली. मगर, पिछले 3 साल से हसीब हमीद इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं अब उनकी इंग्लैंड की टीम वापसी मुश्किल दिख रही है. भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ECB के सेलेक्टर्स ने हमीद को नजर अंदाज किया है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हुई AK-47 की एंट्री, कोच गंभीर खुद मैनचेस्टर में देंगे इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

Tagged:

Virat Kohli cricket news IND vs ENG 2025 England County Cricket England vs India Haseeb Hameed
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर