इंग्लैंड दौरे के साथ इन 2 खिलाड़ियों के लिए खत्म हो जाएगा टीम इंडिया से खेलने का सपना, कोच गंभीर दिखाएंगे बाहर का रास्ता

Published - 26 Jul 2025, 02:04 PM | Updated - 26 Jul 2025, 02:20 PM

Team India

Team India: भारत के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को मेजबान के हाथों पांच विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

वहीं, लॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों के जीत का जज्बा जरूर दिखाया, लेकिन पांचवें दिन उन्हें 22 रनों से रोमांचक हार मिली और मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी मेजबान का पलड़ा भारी लग रहा है। भारत के ऊपर एक बार फिर इंग्लैंड में सीरीज हारने का संकट मंडरा रहा है, जबकि सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच एक साथ दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं।

इस खिलाड़ी Team India से कर सकता है पत्ता

भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद खराब रहा है। चयनकर्ताओं ने प्रसिद्ध को इंग्लिश परिस्थितियों और आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन के अधार पर इंग्लैंड दौरे के लिए चुना था, लेकिन अब तक सीरीज में खेले दो मैचों की चार पारियों में 55.16 की औसत के साथ सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर सके थे और इस दौरान उन्होंने 5.33 की बेहद खराब इकॉनमी से रन लुटाए थे।

यही कारण है कि प्रसिद्ध को आगामी टेस्ट मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। प्रसिद्ध से उम्मीद थी कि वह इंग्लिश पिचों पर इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार भरी गेंदों से परेशान करेंगे, लेकिन वह चार पारियों में ना ही सही लाइन पर गेंद डाल सके और ना ही सही लेंथ पकड़ सके।

इसी के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज प्रसिद्ध को आसानी से खेल रहे थे और उनके खिलाफ बड़े हिट्स लगा रहे थे। अब इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही प्रसिद्ध कृष्णा की पूरी तरह से टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी की जा सकती है।

शार्दुल ठाकुर भी होंगे बाहर

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में गेंद और बल्ले दोनों विभागों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर का चयन टीम इंडिया (Team India) में किया गया था, लेकिन अभी तक वह इस श्रृंखला में अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे हैं। शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 2 मैच की तीन पारियों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं और इस दौरान उन्होंने बल्ले से सिर्फ 46 रन बनाए हैं। एक पारी में तो शार्दुल खाता तक नहीं खोल सके।

अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही शार्दुल ठाकुर को पूरी तरह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया जाएगा और उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को बढ़ावा दिया जाएगा। बता दें कि, शार्दुल ठाकुर मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में गेंद से बेअसर दिखाई दिए हैं, जिसके बाद अनुमान है कि अगली सीरीज से उनका पत्ता पूरी तरह से कट सकता है।

सीरीज में पिछड़ी Team India

शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज जीतने का सपना लेकर पहुंची टीम इंडिया (Team India) का अब सीरीज बचाना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल, फिलहाल भारत पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है, जबकि मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में सिर्फ 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 544 रन बना चुका है और 186 रन की विशालकाय बढ़त हासिल कर ली है।

अब अगर भारत को मुकाबला जीतना है तो उसे ना सिर्फ चौथे दिन इंग्लिश पारी को जल्दी समेटना होगा, बल्कि दूसरी पारी में 500 से अधिक का स्कोर भी बनाना होगा, ताकि वह मैनचेस्टर टेस्ट में जीत की दावेदारी पेश कर सके।

करुण नायर ही नहीं, इंग्लैंड दौरे के बाद कोच गंभीर पर भी गिरेगी गाज, टीम इंडिया से छुट्टी तय

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर