इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के साथ बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, CSK का ये खिलाड़ी बना टीम का नया हेड कोच
Published - 05 Aug 2025, 10:29 AM | Updated - 05 Aug 2025, 10:48 AM

Table of Contents
CSK : भारतीय क्रिकेट टीम का दौरा इंग्लैंड दौरा (England Tour) समाप्त हो चुका है. भारत ने लंदन ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को रोमाचंक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया. इसी के साथ शुभमन गिल एंड कंपनी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कराने में सफल रही.
वहीं इस सीरीज के समाप्त होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बोर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए हेड कोच नियुक्त कर दिया है. जिसकी जानकरी खुद दिग्गज खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर साझा की है.
England Tour दौरे के बाद CSK का ये खिलाड़ी बना हेड कोच
शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर वो कर दिखाया जो विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में नहीं दिखा सके. इंग्लैंड को उसी को अपनी सरजमीं पर मेहमान टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे खूब छकाया और न सीरीज को बचाते हुए 2-2 से इस श्रृंखला को खत्म किया.
इंग्लैंड दौरे (England Tour) के समाप्त होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बंगाल क्रिकेट एसोसिशन (BCA) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऋद्धिमान साहा को बंगाल अंडर-23 टीम का मुख्य हेड कोच नियुक्त किया गया है.
ऋद्धिमान साहा ने कोच बनने पर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
ऋद्धिमान साहा ने पिछले साल रणजी टॉफी खत्म होने के बाद ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. साहा ने घरेलू क्रिकेट में 1 फरवरी, 2025 को सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. उनका आखिरी मैच बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ था.
वहीं अब अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत बंगाल अंडर-23 टीम के मुख्य हेड कोच कोच के रूप में करने जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस नई यात्रा के बारे में जानकारी दी. वह युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर सिखाने के लिए काफ उत्सुक हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में जानकारी देते हुए लिखा,
''एक नए अध्याय में कदम रखते हुए... बंगाल अंडर-23 टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने पर गर्व है। कोचिंग का मतलब सिर्फ़ निर्देश देना नहीं है. यह विश्वास पैदा करने, कौशल निखारने और एक ऐसी टीम बनाने के बारे में है जो एक-दूसरे के लिए खेलती हो.''
ऋद्धिमान साहा ने आगे लिखा,
''ईडन गार्डन्स में एक नई भूमिका में वापस आकर, उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करना, जिनमें खेल के प्रति जुनून और लगन है, बेहद ख़ास लगा. मार्गदर्शन करने, सीखने और साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूँ. एक-एक मैच, एक-एक सत्र. आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं.''
आईपीएल में CSK के लिए खेले 3 सीजन
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) आईपीएल में सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इस टीम से आईपीएल में 3 सीजन खेले हैं. बता दें कि साल 2011 से लेकर 2012, 2013 तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे.
इस दौरान उन्होंने साल 2011 में सीएसके लिए 7 मैच की 3 पारियों में 72 रन बनाए. अगले सीजन सिर्फ 4 मैचों में हिस्सा मिल सका. इस दौरान 1 मैच में बैटिंग और 6 रन ही बना सके.वहीं साल 2013 में 3 मैचों में 70 रन बनाए. CSK में ऋद्धिमान साहा को कीपर बल्लेबाज होने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रहते ज्यादा मौके नहीं मिल सके.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज की अगुवाई में इन 25 खिलाड़ियों को दिया मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर