सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, कुलदीप, संजू..... ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही मिथुन मन्हास ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया कर ली तैयार
Published - 18 Oct 2025, 12:17 PM | Updated - 18 Oct 2025, 12:18 PM

Table of Contents
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। भारतीय टीम पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसकी कमान अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही बीसीसीआई के नए मुखिया मिथुन मन्हास ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी टीम इंडिया तैयार कर ली है। बता दें कि, आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अब केवल कुछ महीने ही शेष बचे हैं और इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत-श्रीलंका मिलकर करने वाला है। ऐसे में गत विजेता टीम इंडिया अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगी।
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी!
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव को बनाया गया है। बता दें कि, सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है, जबकि हाल ही में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब सूर्या की कप्तानी में ही जीता था।
ऐसे में अगर सूर्या आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) तक पूरी तरह से फिट रहते हैं तो उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा है। जबकि उप कप्तान की दौड़ में सबसे आगे नाम शुभमन गिल का चल रहा है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उप कप्तान नियुक्त किया गया था।
लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि गिल को खराब प्रदर्शन के बावजूद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के स्क्वाड में शामिल किया जाता है या फिर बीसीसीआई अध्यक्ष मन्हास उन्हें बाहर करके इन फॉर्म खिलाड़ी को जगह देंगे।
अभिषेक, कुलदीप, संजू हो सकते हैं फिक्स
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कुलदीप यादव को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 दल में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में अभिषेक का बल्ला खूब गरजा था और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में अभिषेक को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का विश्व कप खेलना भी तय माना जा रहा है।
लेकिन संजू सैमसन के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी कतार में खड़े हैं। ऐसे में अगर संजू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होते हैं तो फिर कोच गंभीर उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प की ओर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
खिताब की रक्षा करना चाहेगा भारत
एशिया कप 2025 में अपना शक्ति प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगी। दरअसल, इससे पहले का संस्करण साल 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था।
अब सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि, अभी तक विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि फरवरी-मार्च के माह में यह टूर्नामेंट खेला जा सकता है।
कोच गौतम गंभीर ने कर लिया बड़ा फैसला, पर्थ में होने वाला पहला ODI नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी
T20 World Cup 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर