एशिया कप खत्म, अब वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए गंभीर ने तैयार की भारत की प्लेइंग XI, 4 स्पिनरों को एक साथ मौका
Published - 01 Oct 2025, 01:06 PM | Updated - 01 Oct 2025, 01:08 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir : एशिया कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवां एशिया कप अपने नाम किया। इस सफलता के बाद अब टीम इंडिया का अगला अभियान घरेलू सरज़मीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से काफी अहम हैं।
भारतीय सरज़मीं पर हमेशा से स्पिनरों का दबदबा रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट इन चार स्पिनर समेत इस प्लेइंग XI के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतर सकती हैं। आइये जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में क्या हो सकता हैं भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन ?
पहले टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों को बतौर ओपनर मिलेगा खेलने का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बतौर ओपनर प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। जायसवाल आक्रामक अंदाज़ में पारी की शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं और शुरुआती ओवरों में रन गति को तेज़ी से आगे बढ़ा सकते हैं।
वही दूसरी ओर केएल राहुल के पास लंबे अनुभव और धैर्य से बल्लेबाजी करने की क्षमता है, जो टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में अहम होगी। इन दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही है कि वे पहली पारी में मजबूत नींव रखेंगे और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाएंगे।
मध्यक्रम में कप्तान गिल समेत यह दो खिलाड़ी होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा
मध्यक्रम में नंबर 3 पर साई सुदर्शन , कप्तान शुभमन गिल और देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग XI में शामिल होंगे। साई सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड दौरे पर की थी जहां उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था। वह अपनी तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस स्थान पर टीम को स्थिरता देने की क्षमता रखते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा उन्होंने तीन मैचों में 23.33 की औसत से 140 रन बनाये जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें इस सीरीज में भी तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी कराना चाहती हैं ताकि आने वाले समय में वह नंबर तीन बल्लेबाज़ के रूप में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन सके।
कप्तान शुभमन गिल टीम में नंबर 4 के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली के टेस्ट संन्यास लेने के बाद गिल ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने की ज़िम्मेदारी उठाई हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबको करारा जवाब दिया।
उन्होंने बतौर कप्तान पांच मैचों की सीरीज को 2 -2 से ड्रॉ करवाया तो वही बतौर बल्लेबाज़ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ,10 परियों में उन्होंने 75.40 की शानदार औसत से 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी देवदत्त पडिक्कल को दी जाएगी। पडिक्कल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया हैं। उनकी मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूती देती है और यह तीनों बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ साबित हो सकते हैं।
ध्रुव जुरेल लेंगे पंत की जगह
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पंत चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है।
पंत की मौजूदगी में जुरेल को खेलने के अवसर कम ही मिले थे, लेकिन इस बार उन्हें सीरीज में खुद को साबित करने का पूरा मौका मिलेगा।जुरेल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन करते रहे हैं और उन्हें एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज माना जाता है।
उपकप्तान जडेजा समेत इन चार स्पिनर्स को कोच Gautam Gambhir देंगे टीम में जगह
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जडेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनका अनुभव टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा। जडेजा के साथ-साथ भारतीय टीम चार स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।
इस टीम में जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। सुंदर निचले क्रम में बल्लेबाजी के साथ ऑफ-स्पिन का विकल्प देंगे, जबकि अक्षर अपनी सटीक लाइन-लेंथ और तेज़ टर्न से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे।
कुलदीप यादव व्रिस्ट स्पिन से लंबे स्पेल में विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं। वहीं, जडेजा का अनुभव, ऑलराउंड क्षमता और फील्डिंग का दम उन्हें टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनाता है।
अहमदाबाद की धीमी और टर्न लेने वाली पिच को देखते हुए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन चारों स्पिनर्स को खिलाकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित कर सकते हैं। जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
अहमदाबाद पिच पर चुने गए स्पिनरों का रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रवींद्र जडेजा ने अब तक 1 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया हैं। वाशिंगटन सुंदर ने यहां 2 टेस्ट खेले और कुल 2 विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल का रिकॉर्ड सबसे प्रभावशाली रहा है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में दो टेस्ट मैचों में 20 विकेट झटके थे और दोनों मैचों में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला था।
वहीं कुलदीप यादव ने यह मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला हैं , लेकिन अगर उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिलता हैं तो वह इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि घरेलू परिस्थितियों में यह स्पिन चौकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हैं :
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान),देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 खत्म होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, KKR और PBKS के लिए खेले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान