धोनी के रिटेन के साथ ही IPL 2026 के लिए CSK की टीम आई सामने, ऋतुराज(कप्तान), धोनी, जडेजा, दुबे, ब्रेविस, पथिराना......
Published - 06 Nov 2025, 03:46 PM | Updated - 06 Nov 2025, 03:50 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को 15 नवंबर से पहले सौंपनी है। यही वजह है कि सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों को लेकर लगातार विचार विमर्श कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को एक बार फिर से रिटेन करने वाली है।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल 2026 में क्या टीम हो सकती है, किन खिलाड़ियों को टीम रिटेन करने जा रही है और किन्हें रिलीज करेगी सब कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
IPL 2026 में धोनी को रिटेन करने जा रही है CSK
आईपीएल 2026 शुरू होने से पहले इस तरह की रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है कि एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यानी धोनी को एक बार फिर से चेन्नई की टीम रिटेन करने जा रही है। धोनी को पिछले साल भी चेन्नई की टीम ने अपनी टीम में बरकरार रखा था, और अगले सीजन में भी वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है सीएसके की टीम
आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात की जाए तो चेन्नई की टीम आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। इन खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा, ऑलराउंडर विजय शंकर, दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन, और न्यूजीलैंड की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविन कॉन्वेय जैसे खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया जा सकता है। इनकी संभावनाएं रिटेन होने की बेहद कम दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ ही टी20 और ODI की भी टीम इंडिया हुई फाइनल, सूर्या-गिल कप्तान, हार्दिक-पंत की वापसी
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई की टीम
आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले अगर चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की बात की जाए तो कई ऐसे अहम खिलाड़ी हैं जिनको चेन्नई की टीम रिटेन कर सकती है। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना,डिवाल्ड ब्रेविस, नूर अहमद, शिवम दुबे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, नाथन एलिस, वंश बेदी जैसे खिलाड़ियों को चेन्नई की टीम रिटेन कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात की जाए तो चेन्नई की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 के सीजन में बेहद खराब रहा था। टीम सबसे अंतिम पायदान यानी दसवें पायदान पर रही थी। ऋतुराज गायकवाड बीच सीजन में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे और धोनी ने टीम की कमान संभाली थी।
ऐसे में आईपीएल 2026 के सीजन से पहले चेन्नई (CSK) की टीम एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की योजना बना रही है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का समावेश देखने मिल सकता है। यही वजह है कि धोनी भी आईपीएल 2026 के सीजन में एक बार फिर से चेन्नई की टीम के साथ खेलते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : BCCI ने शुभमन गिल से छिनी वनडे की कप्तानी, सिर्फ 4 मैच खेलने वाले को सौंपी टीम इंडिया की जिम्मेदारी
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।