IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों के लिए जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट काफी निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम को उस टेस्ट में हार मिली थी और इसके परिणामस्वरुप टेस्ट टीम के इन तीनों दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई थी. BCCI की तरफ से उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने और अपना फॉर्म हासिल करने को कहा गया था लेकिन उस टेस्ट के बाद ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. IPL में इन्हें मौका नहीं मिल रहा था.
IPL 2023 जैसे इन खिलाड़ियों के करियर में एक नया अध्याय लेकर आया है. ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से न सिर्फ फैंस का दिल जीत रहे हैं बल्कि अपनी टीम को मैच जीताकर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को ये संदेश भी दे रहे हैं कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है और उन्हें नजरअंदाज चयनकर्ताओं ने शायद टीम का नुकसान किया है. आईए जानते हैं उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में.
ऋद्धिमान साहा
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में मिली हार के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था साथ ही उन्हें ये संकेत भी दिया गया था कि वे अब 38 साल के हो चुके हैं और टीम इंडिया टेस्ट स्कवैड में उनकी वापसी मुश्किल है. हाल के ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान पंत की गैरमौजूदगी के बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया. साहा ने हिम्मत नहीं हारी है और IPL में जोरदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें टीम में न लेने के फैसले को गलत साबित कर रहे हैं.
साहा IPL में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 317 रन बनाए थे जबकि इस सीजन में 5 मैचों में 190 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बना चुके हैं. IPL करियर में साहा ने 149 मैचों की 124 पारियों में 24.92 की औसत तथा 1 शतक और 11 अर्धशतक की सहायता से 2,517 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1,353 रन बना चुके हैं.
ईशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया से बाहर होने वाले दूसरे बड़े क्रिकेटर थे ईशांत शर्मा. 100 टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए साल 2022 बहुत ही खराब रहा था. एक तो वे टीम इंडिया से बाहर हुए तो वहीं IPL की नीलामी में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. ईशांत के करियर के लिए ये एक बड़ा झटका था.
लगभग 15 महीने से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा के लिए साल 2023 अच्छी खबर लेकर आया. IPL ने उनके लिए संजीवनी का काम किया. पहले तो नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा और फिर लगभग 2 साल बाद 20 अप्रैल 2023 को कोलकाता के खिलाफ वे कोई IPL मैच खेले.
दिल्ली कैपिटल्स ने जो भरोसा ईशांत में दिखाया उसे उन्होंने टूटने नहीं दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2023 में अपने छठे मैच में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया और उन्होंने लगातार 5 हार का सामना करने वाली दिल्ली को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न सिर्फ जिताया बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. ईशांत का ये प्रदर्शन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले आया है जो चयनकर्ताओं को उनके नाम पर विचार करने पर मजबूर करेगा. ईशांत ने अबतक 94 IPL मैचों में 75 तथा टीम इंडिया की तरफ से 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे, अपनी कप्तानी में भारत को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने वाले और कभी भविष्य में टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान माने गए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी 15 महीने से टेस्ट टीम से बाहर हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. रहाणे के लिए 2020, 2021, 2022 आईपीएल भी अच्छा नहीं रहा था. लेकिन IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ते ही रहाणे जैसे पूरी तरह बदल गए हैं.
रहाणे ने सीजन के 3 मैचों में 43 की औसत और 195.45 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं. चेन्नई के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच भी थे. टेस्ट और वनडे में मध्यक्रम की असफलत से जूझ रही टीम इंडिया को रहाणे ने अपने रुप में एक अच्छा विकल्प दिया है. रहाणे 161 IPL मैचों में 4,203 रन बना चुके हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के तरफ से 82 टेस्ट में 4931 रन, 90 वनडे में 2962 रन और 20 टी 20 में 375 रन बना चुके हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2023: IPL का सबसे फ्लॉप खिलाड़ी, 1 करोड़ का 1 रन और 2 करोड़ का एक विकेट, दिल्ली कैपिटल्स को लगाया चूना