Wisden ने चुनी टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग-XI, रोहित-बुमराह समेत इन 4 भारतीय को किया शामिल, तो विराट हुए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
wisden-picks-current-best-test-playing-xi-based-on-icc-rankings

Best Test playing XI में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

  • टेस्ट की अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 (Best Test playing 11) में विजडन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है।
  • आपको बता दें कि रोहित ICC की टेस्ट रैंकिंग में 751 अंकों के साथ 6वें नंबर के बल्लेबाज हैं। रोहित के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रखा गया है।
  • वह भी 757 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। इस प्लेइंग 11 में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जो 859 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।
  • वहीं, दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट को चौथे नंबर पर रखा गया है। वह फिलहाल 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। आपको बता दें कि इस इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से इस वक्त आग उगल रहे हैं।

जडेजा और अश्विन को मौका

  • बेस्ट टेस्ट प्लेइंग 11 (Best Test playing 11) में पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को रखा गया है, जो फिलहाल 768 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
  • विकेटकीपर के तौर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को चुना गया है। वह फिलहाल 720 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर हैं।
  • वह फिलहाल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्पिन खिलाड़ी के तौर पर भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को चुना गया। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में वे 870 की रैंकिंग के साथ पहले स्थान पर हैं।

जसप्रीत बुमराह को मौका

  • तेज गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में जीत दिलाने वाले कप्तान पैट कमिंस सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग 11 ( Best Test playing 11) में हैं।
  • कमिंस फिलहाल 820 अंकों के साथ टेस्ट ICC गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर विजडन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है।
  • वे फिलहाल 847 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड को चुना गया है। वे भी फिलहाल 847 अंकों के साथ दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर को रिप्लेस करने आया ये अफ्रीकी दिग्गज, रातों-रात चमकी पूर्व खिलाड़ी की किस्मत 

Virat Kohli team india Rohit Sharma icc rankings Best Test playing 11 Wisden Test Playing XI