क्रिकेट वेस्टइंडीज लंबे समय से आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा है। इसने खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच कई तर्कों को जन्म दिया है। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज Winston Benjamin ने इस मुद्दे पर मदद करने के प्रयास में भारत के महान क्रिकेट हस्तियों से संपर्क किया है। साथ ही उन्होंने अपने पुराने अज़ीज़ दोस्त मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar से भी गुहार लगाई है। बेंजामिन को वित्तीय दान की जरूरत नहीं है, उन्हें मदद के तौर पर बस कुछ चीजें चाहिए।
Winston Benjamin ने सचिन से लगाई एक खास गुहार
वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन ने इस मुद्दे पर मदद करने के प्रयास में सचिन तेंदुलकर से एक खास मदद की गुहार लगाई है। बेंजामिन (Winston Benjamin) को वित्तीय दान की आवश्यकता नहीं है। वह क्रिकेट के बल्ले या अन्य उपकरणों के रूप में मदद पाकर ही खुश हैं। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने सचिन से मदद मांगते हुए उन्होंने कहा,
"पहले शारजाह में टूर्नामेंट्स होते थे, जिससे फायदा मिलता था। मुझे फायदा नहीं चाहिए, मुझे ऐसे लोग चाहिए जो क्रिकेट के इक्विपमेंट से मदद करें, कोई 10-15 बैट भेज दे, मेरे लिए काफी है, मुझे हजारों डॉलर्स नहीं चाहिए। इक्विपमेंट्स मिले, जिससे मैं युवाओं को दे सकूं। मिस्टर तेंदुलकर अगर आप इस पोजिशन में हैं, तो मेरी मदद करें। मैं अपने अच्छे दोस्त मोहम्मद अजहरुद्दीन को शुक्रिया कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझे कुछ इक्विपमेंट्स भेजे। उसके लिए शुक्रिया भाई।"
Winston Benjamin ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को कहा शुक्रिया
बेंजामिन (Winston Benjamin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अनुभवी खेल पत्रकार विमल कुमार द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा की वह अज़हर का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। इस बारे में बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"मैं अपने अच्छे दोस्त मोहम्मद अजहरुद्दीन को धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने मुझे कुछ उपकरण भेजे। अजहर बधाई हो और उस सहायता के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। संपर्क में रहना। कोई और जो योगदान देना चाहता है, तो बेझिझक दे।"
वेस्टइंडीज दौरे पर है भारत
1986 से 1995 के बीच 85 एकदिवसीय और 21 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले बेंजामिन ने अपने क्रिकेट करियर में 161 विकेट लिए। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहीं, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं और बचे हुए दो मैच 6 और 7 अगस्त को खेले जाने हैं।अब तक भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। रविवार को टीम का ये दौरा खत्म हो जाएगा। जिसके बाद इंडियन टीम का सामना जिम्बाब्वे में उसकी नेशनल टीम से होगा।