टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट से दूर होने के बावजूद सुर्खियों में बने हुए हैं। उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक घातक गेंदबाजी राजनीति में अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं। लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान को सीट देकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ खड़ा किया है।
ममता बनर्जी ने यूसुफ पठान को किया Mohammed Shami के खिलाफ खड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी प्रमुख इलेक्शन जीतने के लिए बड़े-बड़े दांव खेल रहे हैं। इस बीच तृणमूल कॉंग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने भी एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। दरअसल, पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान को टिकट दिया है। यूसुफ पठान को बरहामपुर का दावेदार बनाया गया है। इसके चलते उन्हें अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ खड़ा होना पड़ा है। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी को भी पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिल है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Mohammed Shami को मिला इस पार्टी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव
खबर है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है। पार्टी ने खूंखार गेंदबाज से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था। हालांकि, अभी तक मोहम्मद शमी या बीजेपी की तरफ से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि इस समय मोहम्मद शमी क्रिकेट से दूर हैं।
सर्जरी की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। इतना ही नहीं, मोहम्मद शमी को आईपीएल 2024 से भी रुलड आउट कर दिया गया है। मालूम हो कि तृणमूल कॉंग्रेस ने यूसुफ पठान के अलावा भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है।
Mohammed Shami की रकवरी के लिए की थी दुआ
बीजेपी के एक सूत्र ने बताया है कि मोहम्मद शमी अगर चुनाव लड़ने के लिए हामी भर देते हैं तो उन्हें पश्चिम बंगाल के बशीरहाट की ओर से टिकट मिल सकती है। बीजेपी ने यह दांव इसलिए खेला है क्योंकि उन्हें लगता है कि मोहम्मद शमी को अल्पसंख्यक सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञों का खान है कि भारतीय गेंदबाज को चुनाव में उतारा बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।
क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्हें भारतवासियों से खूब प्यार मिला है। इसके अलावा जब भारत विश्वकप 2023 हार गया था तो पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ड्रेसिंग रूम में सांत्वना देते हुए गले लगाया था। इसके अलावा मोहम्मद शमी गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी नजर आए थे। हाल ही में मोहम्मद शमी के सर्जरी करवाने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर उनकी रिकवरी के लिए दुआ मांगी थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू