"मुझसे शादी करोगे...", रोहित शर्मा ने फैन को एयरपोर्ट गुलाब देकर किया शादी के लिए प्रपोज, वायरल हुआ VIDEO
Published - 20 Mar 2023, 12:02 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे. उस मैच में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी. रोहित विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ गए थे. हालांकि इस मैच रोहित शर्मा बड़ा स्कोर नहीं बना सके और टीम इंडिया को हार का भी सामना करना पड़ा जिसकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने एक फैंस के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
एयरपोर्ट की घटना
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वायरल वीडियो विशाखापत्तनम एयरपोर्ट की है. ये तब की है जब हिटमैन दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया से जुड़ने के लिए विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पहुँचे थे. एयरपोर्ट पर रोहित को देखते ही उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. पीछे से आ रहे रोहित शर्मा ने उस फैन को गुलाब का फूल ऑफर करते हुए कहा, ये लो आपके लिए. इसके साथ ही रोहित ने कहा, Will you marry me (क्या आप मुझसे शादी करोगे)? रोहित के इस मजाकिया अंदाज से वो फैन हक्का-बक्का रह गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
Rohit Sharma is an amazing character - what a guy! pic.twitter.com/YZzPmAKGpk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2023
पहले भी वायरल हुए कई वीडियो
ये पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अपने किसी फैन के साथ मजाकिया अंदाज वायरल हुआ है. मौजूदा दौर में भारतीय कप्तान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मिलने और देखने के लिए फैंस पागल रहते हैं. टी 20 विश्व कप के दौरान एक बच्चे का रोहित से मिलने के लिए फिल्ड में जाने वाला वीडियो हो या फिर मुंबई में एक रेस्टूरेंट में लंच करने गए रोहित को देखने के लिए जमा भीड़. इन घटनाओं की वायरल वीडियो रोहित के प्रति उनके फैंस की दिवानगी को दिखाती है.
चेन्नई में निर्णायक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद रोहित शर्मा के लिए वनडे में कंगारुओं के खिलाफ जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद दूसरे मैच भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 22 मार्च को चेन्नई में होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक है. देखना होगा कि रोहित किस रणनीति के साथ इस मैच में उतरते हैं और टीम इंडिया को सीरीज का विजेता बनाते हैं.