2027 वर्ल्ड कप में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, अब खुद तोड़ी चुप्पी, कर दिया चौंका देने वाला खुलासा
Published - 01 Apr 2025, 11:05 AM

2027 वर्ल्ड कप में Virat Kohli लेंगे हिस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/01/P6IVV1H6Dmh8VitcYpZR.jpg)
भारत ने हाल ही में टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं साल 2027 में वनडे विश्व का खेला जाना है. जिसकी मेजबानी तीन देश यानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया को संयुक्त रूप से मेजबानी करनी है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने को लेकर एक संदेह था कि वह 2027 से पहले क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
लेकिन, यह सिर्फ एक अफवाह है और कुछ नहीं. बता दें कि इवेंट के दौरान विराट से उनके अगले कदम के बारे में पूछा गया तो विराट कोहली ने कहा, "अगला बड़ा कदम? मुझे नहीं पता. शायद अगला विश्व कप 2027 जीतने की कोशिश करें." जिसके बाद मौजूद लोगों ने कोहली के इस फैसले के बाद शोर मचाते तालियों से जोरदार स्वागत किया. कोहली के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वह साल 2027 में वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
VIRAT KOHLI AT THE 2027 WORLD CUP.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
- Kohli confirms World Cup as his next big step. 🐐🇮🇳pic.twitter.com/SJExtQIHtk
कोहली में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है
विराट कोहली (Virat Kohli) इन आईपीएल खेल रहे हैं. उनके बल्ले से धुआंधार रन निकल रहे हैं. केकेआर के खिलाफ नाबाद 59 रनों की मैच वीनिंग पारी खेली थी. जबकि चेन्नई के खिलाफ मुश्किल पिच पर 31 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली.
जबकि साल 2023 में वनडे कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाए, ये आंकड़े बताते हैं कि वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं और हर हाल में परफॉर्म करते हैं. उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. ऐसे में कोहली साल 2027 में भी टीम इंडिया के लिए काफी रन बना सकते है और भारत को टी20 और चैपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में चैंपियन बना सकते हैं.
Tagged:
team india ODI World Cup 2027 Virat Kohli