IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 27 वां मैच में RCB फैंस के लिए बड़ी खुशी लेकर आया. पंजाब किंग्स और बैंगलोर के बीच इस मैच में बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस नहीं बल्कि टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली कर रहे हैं. कोहली का बतौर कप्तान फिल्ड में उतरना उनके करोड़ों फैंस के लिए बेहद रोमांचक लम्हा है और फैंस पुराने दिनों की याद में खो गए हैं. फैंस ने विराट को ट्वीटर पर ट्रेंड करा दिया है. टॉस के वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि फाफ डु प्लेसिस कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर हैं फाफ डु प्लेसिस
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस के समय बताया कि, 'फाफ डु प्लेसिस की इंजरी अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और फिल्डिंग में समस्या होगी इसी वजह से बतौर कप्तान वे मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वे इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में रहेंगे.' बता दें कि बैंगलोर की तरफ से कोहली के साथ फाफ ओपनिंग करने उतरे.
क्या आगे भी करेंगे कप्तानी?
फाफ डु प्लेसिस इंजरी की वजह से पंजाब के खिलाफ मैच में कप्तानी नहीं कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि क्या फाफ की इंंजरी गंभीर रही तो विराट (Virat Kohli) आगे भी कप्तानी करेंगे. इसका जवाब हां में हो सकता है. दरअसल, एक कप्तान के लिए मैच के दौरान पूरा समय फिल्ड में रहना होता है ताकि वे रणनीति के मुताबिक टीम को लीड कर सकें लेकिन फाफ इंजर्ड हैं और उन्हें फिल्डिंग में समस्या है. ऐसी स्थिति में अगर फाफ की इंजरी में सुधार नहीं होता है तो विराट आगे के मैचों में भी आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं जबकि फाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में.
कैसा रहा है विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड?
विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2012 के बीच में डेनियल विटोरी द्वारा इस्तीफे के बाद RCB की कप्तानी संभाली थी. 2013 से 2021 तक वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फुल टाइम कप्तान रहे. कोहली ने 140 मैचों में बैंगलोर की कप्तानी की है जिसमें टीम को 66 मैचों में जीत जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोहली की कप्तानी में RCB 2016 में फाइनल में पहुँची थी.
ये भी पढे़ं- फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL 2023 में खेलते नजर नहीं आएंगे एमएस धोनी! CSK ने तस्वीर शेयर कर खुद किया बड़ा खुलासा